UPPSC ACF/RFO Pre 2020 में 5573 अभ्यर्थी सफल

0
501

लखनऊ, ऑनलाइन डेस्क | उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)-2020 और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ)-2020 के प्री परीक्षा का रिजल्ट आज ऑफिसियल पोर्टल के माध्यम से जारी कर दिया है| परीक्षा में करीबन 3 लाख से अधिक छात्रों ने भाग्य आजमाया था, जिसमे से 5573 अभ्यर्थीयो को सफलता प्राप्त हुई|

Advertisement

सभी विद्यार्थी परीक्षा का परिणाम आयोग की वेबसाइट एवं सूचना बोर्ड पर देख सकते है| आपको बता दे कि पीसीएस के 487 और एसीएफ/आरएफओ के 12 पदों पर भर्ती की जानी है| पीसीएस-2020 एवं एसीएफ/आरएफओ-2020 की प्रारंभिक परीक्षा संयुक्त रूप से 11 अक्तूबर को प्रदेश के 19 जिलों के 1282 केंद्रों पर आयोजित की गयी थी जोकि कोरोना वायरस के चलते लेट किया गया था|

UP PCS 2020 परीक्षा के लिए पांच लाख 95 हजार 696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे और इनमें से तीन लाख 14 हजार 699 अभ्यर्थीयो ने परीक्षा दिया था|

Advertisement