(उत्तर प्रदेश), यदि आप APO (Assistant Prosecution Officer) बनना चाहते है, और आपनें अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है, तो आप बहुत जल्द इसके लिए आवेदन कर दें क्योंकि इसकी रिक्रूटमेंट प्रक्रिया जारी कर दी गई है, इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2019 निर्धारित की गयी है |
एपीओ पद हेतु आवेदन करने वाले अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होना अनिवार्य है| शैक्षिक योग्यता के अंतर्गत अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि स्नातक होना अनिवार्य है| ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यार्थी के पास स्कैन फोटो और स्कैन हस्ताक्षर होना आवश्यक है, क्योंकि आवेदन करते समय इसे अपलोड किया जाएगा ।अभ्यर्थी का चयन प्रिलिमिनरी, मेंस और इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा |
इस पद हेतु आवेदन करनें के लिए आपको UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जोकि http://uppsc.up.nic.in है, आवेदन कर दें| जहाँ तक परीक्षा तिथि की बात है तो UPPSC के परीक्षा कैलंडर के अनुसार परीक्षा की तिथि 09 जून 2019 निर्धारित की गई है|