UPSC NDA NA 2 Notification 2019: 7 अगस्त को जारी होगा एनडीए परीक्षा नोटिफिकेशन

UPSC NDA NA 2 Notification 2019: संघ लोक सेवा आयोग नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) और नवल अकादमी (NA) 2 के लिए 7 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी कर देगा| नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| इसके लिए अभ्यर्थी  3 सितंबर 2019 तक आवेदन कर सकते है |  

Advertisement

इसे भी पढ़े:  India Post Recruitment 2019: 10066 GDS पदों पर बम्पर भर्ती, www.appost.in से करे ऑनलाइन आवेदन

यूपीएससी नेशनल डिफेंस अकादमी और नवल अकादमी (NA) 2 के तहत कितने पदों पर भर्तियां की जाएंगी इसकी जानकारी अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन जारी होने के बाद चल जाएगी| इन  पदों पर अभ्यर्थियों का चयन  प्रीलिम्स, मेंस, फिजिकल दक्षता परीक्षा और जीडी के बाद किया जाएगा| 

यूपीएससी (UPSC) नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) और नवल अकादमी (NA) 2 के पदों पर 12वीं की परीक्षा साइंस स्ट्रीम में पास किया हुआ अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं| इसके साथ अभ्यर्थियों के 12वीं में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य हैं|

संघ लोक सेवा आयोग एनडीए एनए 2 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन => यहाँ क्लिक करे

इसे भी पढ़े: SSC JE 2019: अब एसएससी जूनियर इंजिनियर नोटिफिकेशन 13 अगस्त होगा जारी

Advertisement