UPSEE Counselling 2019: आज से शुरू है ऑनलाइन काउंसलिंग, ऐसे करे रजिस्ट्रेशन @upsee.nic.in

UPSEE Counselling 2019: उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE) 2019 के राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बुधवार 26 जून 2019 से शुरू कर दी जाएगी|  इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी UPSEE काउंसलिंग 2019 के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं | रजिस्ट्रेशन करने के लिए  अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे इसके साथ-साथ शुल्क का भुगतान भी करना होगा। वहीं  कांउसलिंग के दौरान, दस्तावेजों को संबंधित अधिकारियों द्वारा सत्यापित भी किया जाएगा।  

Advertisement

इसे भी पढ़े: DU First Cut Off 2019: 28 जून को जारी होगी पहले कट ऑफ लिस्ट

जानकारी देते हए बता दें कि इस साल , 29 अप्रैल को B.Tech पाठ्यक्रम, B.Arch /B.Des/ B.Pharm / BHMCT / BFAD / BFA के फर्स्‍ट ईयर में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन रखा गया था  और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए 05 मई और 06 मई को परीक्षा कराई गई थी |वहीं इस परीक्षा में  लगभग 1.7 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे , जिनमें से 1.5 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए थे|  597 कॉलेजों में 13 पाठ्यक्रमों में 1.4 लाख सीटों पर अभ्यर्थियों का  एडमिशन लिया जाएगा |  

अभ्यर्थी ऐसे कर सकते रजिस्ट्रेशन 

1.प्रवेश परीक्षा में सफल होने के बाद अभ्यर्थी को अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट upsee.nic.in पर जाएँ

2.इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें

3.फिर अभ्यर्थी के सामने एक विंडो खुलकर आएगी, जिसमें अभ्यर्थी अपना रोल नंबर और माँगी गई अन्य जानकारी भरे

4.इसके बाद अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आसानी से पूरी कर सकते हैं

5.अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं | 

उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE) 2019 के राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन => यहाँ क्लिक करे

इसे भी पढ़े:  WBJEE Counselling 2019 : एडमीशन प्रक्रिया शुरू, अब करे www.wbjeeb.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Advertisement