UPSRLM 2020: उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन राज्य के ग्राम विकास विभाग के अंतर्गत काम करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, कि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (UPSRLM) ने सिड्स (sids) के माध्यम से 1954 युवा व्यावसायिक, मिशन प्रबंधक, तकनीकी विशेषज्ञ पदों के लिए आवेदन जारी किये हैं | यह एक ऐसा पद है , जिसमें फुल टाइम जॉब करनी होती है | इस पद के लिए सिड्स ने 13 फरवरी 2020 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.sids.co.in पर भी जारी कर दिया था |
इसे भी पढ़े: CTET 2020 Online Form: CBSE सीटीईटी नोटिफिकेशन हुआ जारी, आज से आवेदन हुए शुरू
वहीं जानकारी देते हुए बता दें कि, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन राज्य के ग्राम विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत होती है, जिसका मुख्य उद्देश्य नेशनल रूरल लिवलीहुगड मिशन (NRLM)की योजनाओं को ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाने और वहां की गरीबी हटाने व लोगों को सहायता प्रदान करके उनकी बढ़ोत्तरी कराने का काम करना |
आवेदन की आखिरी तारीख -7 मार्च 2020
पदों की संख्या – कुल पद 1954
शैक्षिक योग्यता : डिप्लोमा/ स्नातक डिग्री/ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री/ B.E/ B.Tech और MBA डिग्री प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी संबंधित पोस्ट के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा – जिलास्तरीय व ब्लॉक स्तरीय पदों के लिए आवेदन कर्ता की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
इसे भी पढ़े: DSSSB TGT/PGT शिक्षक भर्ती 2020: दिल्ली शिक्षक पदों पर 3552 भर्ती, यहां डायरेक्ट लिंक से करे आवेदन
ब्लॉक स्तरीय पदों का विवरण इस प्र्रकार है-
- ब्लॉक मिशन प्रबंधक सामाजिक समावेश और सामाजिक विकास – 288
- ब्लॉक मिशन प्रबंधक सामाजिक जुटाव और क्षमता निर्माण – 169
- ब्लॉक मिशन प्रबंधक सूक्ष्म वित्त और वित्तीय समावेशन – 293
- ब्लॉक मिशन प्रबंधक आजीविका – 185
- ब्लॉक मिशन प्रबंधक गैर-कृषि आजीविका – 373
- ब्लॉक मिशन प्रबंधक निगरानी और मूल्यांकन, एमआईएस – 213
- ब्लॉक मिशन प्रबंधक – 297
- क्लस्टर समन्वयक – 48
यूपी ग्रामीण अजीविका मिशन भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन
- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.sids.co.in पर जाना होता है |
- इसके बाद अभ्यर्थी दिए गए लिंक पर क्लिक कर दें |
- फिर अभ्यर्थी के सामने एक होमपेज खुलकर आएगा, जिसमें अभ्यर्थी मांगी गई पूरी जानकारी भरकर सबमिट कर दें |
- इसके बाद अभ्यर्थी की आवेदन प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी |
- फिर अभ्यर्थी इसका एक प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं |
ऑफिसियल नोटिफिकेशन => यहाँ क्लिक करे
आवेदन के लिए => यहाँ क्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाइट => यहाँ क्लिक करे
रेलवे ER भर्ती, 10वीं पास कैंडिडेट्स करे आवेदन