UPTET 2019 Online Registration: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) परीक्षा के लिए Online Registration Process 1 नवंबर 2019 से आरम्भ हो चूका है। इसमें सम्मिलित होने के बाद आप टीचिंग में करियर आसानी से बना पाएंगे | Eligible Candidates 01 नवंबर से 22 नवंबर 2019 तक updeled.gov.in की Official Website के माध्यम से इन पदों के लिए Apply कर सकते हैं |
आवेदन शुल्क (Application Fee):
सामान्य वर्ग/ओबीसी (GEN/OBC) – 600/- ₹
SC/ ST/ – 400/- ₹
PWD (PH) विकलांग – 100/- ₹
ये भी पढ़े: देश में एकैडमिक सत्र 2020 से नहीं खुलेगा एक भी नया इंजीनियरिंग कॉलेज
ऑनलाइन आवेदन कैसे करे – ख़ास बाते (How To Apply For UPTET)
Step 1: ऐसे करे Online Registration-
सबसे पहले कैंडिडेट को updeled.gov.in की Official Website पर जाना होगा |
फिर दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा ।
इसके बाद अब आपको एक आवेदन संख्या आबंटित की जाएगी, जिसका Use आगे प्रक्रियाओं में किया जाएगा ।
अब लागइन के लिए, सिस्टम जनरेटेड आवेदन संख्या और OTP का Use होगा |
Step 2: रजिस्ट्रेशन सत्यापन (Registration Verification)
Candidates को आबंटित आवेदन संख्या (मोबाइल पर प्राप्त) और OTP (ईमेल पर प्राप्त) को आवेदन , मोबाइल तथा ईमेल के सत्यापन हेतु सही जानकारी भरनी होगी ।
सत्यापन होने के बाद, आवेदन में कोई भी प्रविष्टि को बदला नहीं जा सकता है, इस लिए सावधानी पूर्वक भरें।
Step 3: Online Fees ऐसे करे जमा:
Candidates को फीस का भुगतान Debit/ Credit/Net Banking के माध्यम से करना होगा|
अब भुगतान प्रक्रिया को पूरा करने के लिए दिए गए सभी निर्देशों का पालन करे।
Step 4: ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स ऐसे करे अपलोड
Eligible Candidates को डाक्यूमेंट्स स्कैन के माध्यम से ऑनलाइन अपलोड करने होंगे |
डाक्यूमेंट्स अपलोड में स्कैन फोटो के साथ हस्ताक्षर भी अपलोड करना जरूरी होगा।
स्कैन की गई फोटो और हस्ताक्षर JPG फोर्मेट में होना चाहिए।
कैंडिडेट्स को एक साथ सभी प्रतियां अपलोड करना होगा, आंशिक अपलोड की अनुमति का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
फोटो: का साइज 10 KB से 50 KB के बीच ही होना चाहिए।
हस्ताक्षर: साइज 5 KB से 20 KB के बीच होना जरूरी है।
Candidates प्रति अपलोड करने से पहले विवरणों को संशोधित / सुधार कर सकेंगे।
कैंडिडेट का नाम आवेदन फॉर्म में होना जरूरी है।
यूपीटीईटी 2019 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन => यहाँ क्लिक करे
यूपीटीईटी 2019 नोटिफिकेशान => यहाँ क्लिक करे
ये भी पढ़े: Railway NTPC Admit Card 2019