उत्तराखंड: बादल फटने और भूस्खलन से मची तबाही वाले इलाकों के लिए राहत सामग्री ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर आज बुधवार 21 अगस्त को उत्तरकाशी में क्रैश हो गया| इस हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे, जो उत्तरकाशी जिले के मोरी से मोल्डी जा रहे थे| हेलीकॉप्टर में सवार तीनों लोगों की मौत हो चुकी है| इन तीनो लोगों में पायलट कैप्टन लाल, को-पायलट शैलेष और एक स्थानीय निवासी राजपाल शामिल थे|
इसे भी पढ़े: मौसम विभाग ने देश के 15 राज्यों को किया हाई अलर्ट, अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना
बता दें कि, अभी कुछ दिनों पहले ही उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के आराकोट और आस-पास के इलाकों में बादल फटने और भूस्खलन से काफी तबाही हुई थी, जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई थी| वहीं बताया जा रहा है कि, बादल फटने के कारण हुए हादसे के बाद राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है| इस दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर को भी राहत और बचाव कार्य में लगाया गया था|
अभी कुछ पहले ही हुई बारिश से प्रदेश की छोटी-बड़ी सभी नदियां उफान पर हैं और हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान पर आ पहुंची हैं| बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं में आराकोट, माकुडी, मोल्डा, सनेल, टिकोची और द्विचाणु में कई मकान ढह गये थे|
अधिकारी ने बताया कि , “खराब मौसम के कारण रविवार को तलाश और राहत अभियान बाधित रहा, हालांकि सोमवार सुबह मौसम अपेक्षाकृत साफ होने के बाद में इसमें तेजी आयी और भारतीय वायु सेना के चार हेलीकॉप्टरों की सहायता से खाने के पैकेट, राशन और जरूरी दवाइयों समेत राहत सामग्री प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचायी गयी थी|”
इसे भी पढ़े: श्रावस्ती में आया राप्ती का पानी खतरे से ऊपर, बारिश होने की वजह से पहुँचा