विनेश फोगाट बनी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वाॅलीफाई करने वाली पहली भारतीय पहलवान

0
582

आज बुधवार 18 सितंबर को भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट एक नया मुकाम हासिल कर लिया हैं| जानकारी देते हुए बता दें कि, चरखी दादरी के गांव बलाली की रहने वाली विनेश फोगाट (53 किग्रा) ने 2020 टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय पहलवान बन गई है, उन्होंने यह उपलब्धि वर्ल्ड चैंपियनशिप में अमेरिका की स्टार रेसलर साराह हिल्डेब्रैंडिट को हराकर प्राप्त की है| 

Advertisement

इसे भी पढ़े: स्वदेश लौटने के बाद पीवी सिंधु ने की पीएम मोदी से मुलाकात,मेडल पहनाकर दी जीतने की बधाई

हरियाणा की विनेश ने राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में भी जीत दर्ज करते हुए कई खिताब हासिल किये हैं, उन्होंने पहले दौर में रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सोफिया मैटसन को 13-0 से हराकर अपना शादार प्रदर्शन देते हुए बहुत ही अच्छी शुरुवात की, लेकिन विश्व में नंबर-2 मुकैदा के सामने विनेश अपनी आक्रामक रणनीति पर टिक नहीं सकी और इसके बाद वह 0-7 से हार गईं|

अब इस उपलब्धि के बाद विनेश को ब्रॉन्ज मेडल के लिए के मारिया प्रेवोलाराकी से मुकाबला खेलना होगा| इससे पहले विनेश ने 53 किग्रा वर्ग में रेपेचेज के पहले मुकाबले में यूलिया खावलदजी को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हार का सामना कराया था|   

इसे भी पढ़े: तोक्यो ओलंपिक – 2020 गेम्स के कार्यक्रम की हो गई घोषणा, 24 जुलाई किये जायेंगे आरम्भ

Advertisement