अब भारत में बहुत जल्द बेहतरीन कार लॉन्च होने वाली हैं, क्योंकि भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Maruti इसी साल जून महीने तक वैगनआर 7- सीटर MPV (Multi Purpose Vehicle) वेरियंट को लॉन्च कर सकती है| इसके अतिरिक्त कंपनी इस वेरियंट को नेक्सा रिटेल चैनल के तहत बेचेगी|
इसे भी पढ़े: Redmi Note 7 Pro का Review: गज़ब का है फ़ोन यहाँ पढ़े 48MP के साथ और क्या है खूबियाँ
यह कम्पनी अपनी बेहतरीन कार वेगन आर के एमवीपी वेरियंट में बहुत ही अच्छा इंजन दे सकती है| वहीं अनुमान लगाया जा रहा है, कि यह वेगनआर कई कार निर्माता कंपनियों को कड़ी टक्कर देने में भी सफल हो सकता है, इसलिए आप भी जान लीजिये कि इसमें ख़ास क्या है|
ये चीजें हो सकती हैं- खास
1.कंपनी की लॉन्च होने वाली वेगनआर 7 सीटर हार्टएक्ट प्लेटफॉर्म (Heartect platform) पर आधारित हो सकती है
2.मारुति अपनी नई एमवीपी वेरियंट कार में वेगनआर का इंजन भी दी सकती है
3.मारुति वेगनआर के एमवीपी वेरियंट को भविष्य हाईब्रीड और इलेक्ट्रिक वेरियंट में लॉन्च करने की संभावना है
4.मारुति सुज़ुकी वैगनआर को बड़े आकार में लॉन्च होगी
5.मारुति सुज़ुकी वैगनआर 7-सीटर को टैक्सी सैगमेंट में नहीं लॉन्च किया जाएगा
इसे भी पढ़े: 1 मई से अब बिना आधार के ही सिम कार्ड ले सकेंगे, पर एक दिन में कितने सिम मिलेंगे यहाँ से जाने