Home State News महिला पुलिस कॉन्सटेबल वर्दी की जिम्मेदारी के साथ निभा रही हैं जुड़वा...

महिला पुलिस कॉन्सटेबल वर्दी की जिम्मेदारी के साथ निभा रही हैं जुड़वा बच्चों की माँ का भी फर्ज – उनके जज्बे की खूब हो रही है तारीफ

0
411

कल दुनिया के लोगों के लिए बहुत ही ख़ास दिन रहा, क्योंकि कल दुनिया के सभी लोगों ने बहुत ही अच्छे तरीक से अपनी मां को खुश करने के लिए मदर्स डे मनाया| वहीं अधिकतर लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने तरीके से मदर्स डे मनाया है| वहीं अब एक और मां का ऐसा दृश्य सामने आया है, कि इसे देखने के बाद सभी लोग इस दृश्य की तारीफ कर रहें हैं|  

इसे भी पढ़े: UP B.Ed Result 2019: MJPRU जल्द जारी करेगा यूपी बीएड जेईई 2019 का रिजल्ट @ upbed2019.इन

बता दें, कि यूपी पुलिस ने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट पर एक महिला पुलिसकर्मी की कई तस्वीरें शेयर कीं| जिसमें आप देख सकते हैं, कि कैसे वह महिला ड्यूटी के साथ-साथ मां होने का फर्ज भी बखूबी निभा रही हैं? यह महान महिला नोएडा के थाना इकोटेक-1 थाना पर तैनात महिला कॉन्सटेबल कामिनी हैं, जो ड्यूटी की जिम्मेदारी तो बखूबी निभा रहीं हैं,साथ ही वो अपने मां का फर्ज भी बहुत अच्छी तरह से निभा रही हैं| यूपी पुलिस द्वारा किया गया यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है|

यूपी पुलिस ने लगातार चार फोटो शेयर की हैं और  ट्वीट करते हुए लिखा है कि,”थाना इकोटेक-1 पर तैनात महिला कांस्टेबल कामिनी ‘वर्दी की जिम्मेदारी संग निभा रही जुड़वा बच्चों का भी फर्ज ‘| संभल की रहने वाली कामिनी इकोटेक-1 थाना में तैनात हैं| 6 महीने पहले ही उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है|

इसे भी पढ़े:  UPSC Civil Services Free Coaching: यूपीएससी की मुफ्त कोचिंग करनी हो तो कर दे आप भी आवेदन शुरू – ये है हेल्पलाइन नंबर

Malcare WordPress Security