UPSC Civil Services Free Coaching: यूपीएससी की मुफ्त कोचिंग करनी हो तो कर दे आप भी आवेदन शुरू – ये है हेल्पलाइन नंबर

0
461

केंद्र सरकार में नौकरी प्राप्त करनें के लिए बहुत ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया जाता है, जिसकी परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा करायी जाती है| इस परीक्षा का स्तर कठिन होता है, जिसकी सही ढंग से तैयारी करने के बाद ही सफलता प्राप्त की जा सकता है| इस परीक्षा की तैयारी कई कोचिंग संस्थान कराते है, जिसके लिए वह फीस के रूप में बहुत ही मोटी रकम वसूलते है| गरीब छात्र इस महँगी कोचिंग का खर्च नहीं उठा सकते है|

Advertisement

ये भी पढ़ें: टॉपर सृष्टि बोलीं, सिविल सेवा में आने का बचपन का सपना हुआ सच

ऐसे छात्रों के लिए मिया मिल्लिया इस्लामिया की मशहूर रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (आरसीए) द्वारा मुफ्त में यूपीएससी की तैयारी कराई जाती है| आप इसके लिए आवेदन कर सकते है| अभी तक इस संस्थान से तैयारी करने वाले 190 अभ्यर्थी सफल घोषित किये जा चुके है| इस कोचिंग से वर्ष 2018 में तीसरे नम्बर पर आने वाले जुनैद अहमद भी सम्मिलित है| यहाँ से अभी तक अन्य 245 अभ्यर्थी केंद्र और राज्य की नौकरी में चुने गए है|

आवेदन

इस कोचिंग में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन भरना होता है, इसकी अंतिम तिथि 25 जून, 2019 है | यह फॉर्म आपको  jmicoe.in पर उपलब्ध कराये गए है, आप यहाँ से इसके लिए आवेदन कर सकते है |

आवेदन करने के लिए यहाँ देखें => यहां क्लिक करे

सुविधा

1.फ्री हॉस्टल

2.छात्रवृत्ति

हेल्पलाइन नंबर व ईमेल आईडी

छात्रों की सहायता के लिए संस्थान की तरफ से हेल्पलाइन नंबर व ईमेल आईडी को जारी किया गया आप इसकी सहायता से अधिक जानकारी ले सकते है |

हेल्पलाइन नंबर- 9836219994, 9836289994, 9836319994

नोटिफिकेशन- यहाँ पर क्लिक करे

परीक्षा का आयोजन- जुलाई, 2019

ये भी पढ़ें: UPSC में अपना Attempt अब आप ऐसे बचा पाएंगे

Advertisement