UP B.Ed Result 2019: MJPRU जल्द जारी करेगा यूपी बीएड जेईई 2019 का रिजल्ट @ upbed2019.इन

यूपी बीएड जॉइंट एंट्रेस एग्जाम 2019 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय  यूपी बीएड जेईई 2019 का रिजल्ट बहुत जल्द जारी कर देगा| अधिकारियों का कहना है, कि UP B.Ed JEE 2019 रिजल्ट से जुड़ा ऑफिशियल ब्रॉशर 15 मई से पहले ही जारी हो जाएगा| इस परीक्षा के परिणाम जारी हो जाने के बाद इसमें शामिल अभ्यर्थी परीक्षा के परिणाम  upbed2019.in और mjpru.ac.in पर देख सकेंगे|

Advertisement

इसे भी पढ़े: MPBSE MP Board 12th Result 2019 Date: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट 15 मई को होगा घोषित, यहाँ mpbse.nic.in पर देखे

बीएड जॉइंट एंट्रेस की परीक्षा प्रदेशभर में 15 अप्रैल को आयोजित की गई थी, जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था| यूपी बीएड जेईई की परीक्षा दो सत्र में कराई थी|

ऐसे चेक करें रिजल्ट

1.इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mjpru.ac.in या यूपी बीएड की आधिकारिक वेबसाइट upbed2019.in पर जाएँ

2.इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करे

3.फिर आपके सामने एक विंडो खुकलर आएगी, जिसमें अभ्यर्थी को यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा  

4.इसके बाद अभ्यर्थियों का रिजल्ट उनकी स्क्रीन पर आ जाएगा

5.इस रिजल्ट को देखने के बाद अभ्यर्थी इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं

यूपी बीएड 2019 जेईई एग्जाम रिजल्ट–> यहाँ देखे  

इसे भी पढ़े: CUSAT CAT 2019 Result Declared : मेरिट लिस्ट को यहाँ cusat.ac.in पर कर सकते हैं चेक

Advertisement