एक महीने के लिए कांग्रेस प्रवक्ता टीवी डिबेट में नहीं होंगे शामिल,टीवी चैनलों से की अपील

0
292

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद हारी हुई पार्टियों का रुख बदलता हुआ नजर आ रहा हैं| खासकर राहुल गांधी को इस हार का बड़ा झटका लगा है| वहीं अब कांग्रेस पार्टी ने एक महीने के लिए अपने प्रवक्ता टीवी डिबेट में नहीं भेजने का निर्णय लिया है| इसी के साथ ही कांग्रेस ने टीवी चैनलों से अपील करते हुए कहा है, कि वह अपने शो पर कोई भी पार्टी प्रतिनिधि को शामिल न करें|

Advertisement

इसे भी पढ़े: अब PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचेंगी ममता बनर्जी

बता दें, कि यह जानकारी कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट के माध्यम से दी है| सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए बताया कि, ‘कांग्रेस ने एक महीने के लिए पार्टी प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट में नहीं भेजने का फैसला किया है| अभी मीडिया चैनलों और संपादकों से अपील है कि, वे अपने शो में कांग्रेस के किसी भी प्रतिनिधि को शामिल न करें|

वहीं लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने पद से इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं | तभी राहुल गांधी को मनाने के लिए दिल्ली और राजस्थान समेत  कांग्रेस की कई प्रदेश इकाइयों ने उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अपील की है| हालांकि, सूत्रों का कहना है कि गांधी के रूख में कोई बदलाव नहीं आया है|

इसे भी पढ़े: मिमी और नुसरत के समर्थन में आयी MLA अलका लांबा, कहा- आतंकी-अपराधी के संसद पहुँचने से परेशानी नही

Advertisement