एक महीने के लिए कांग्रेस प्रवक्ता टीवी डिबेट में नहीं होंगे शामिल,टीवी चैनलों से की अपील

लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद हारी हुई पार्टियों का रुख बदलता हुआ नजर आ रहा हैं| खासकर राहुल गांधी को इस हार का बड़ा झटका लगा है| वहीं अब कांग्रेस पार्टी ने एक महीने के लिए अपने प्रवक्ता टीवी डिबेट में नहीं भेजने का निर्णय लिया है| इसी के साथ ही कांग्रेस ने टीवी चैनलों से अपील करते हुए कहा है, कि वह अपने शो पर कोई भी पार्टी प्रतिनिधि को शामिल न करें|

Advertisement

इसे भी पढ़े: अब PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंचेंगी ममता बनर्जी

बता दें, कि यह जानकारी कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट के माध्यम से दी है| सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए बताया कि, ‘कांग्रेस ने एक महीने के लिए पार्टी प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट में नहीं भेजने का फैसला किया है| अभी मीडिया चैनलों और संपादकों से अपील है कि, वे अपने शो में कांग्रेस के किसी भी प्रतिनिधि को शामिल न करें|

वहीं लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने पद से इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं | तभी राहुल गांधी को मनाने के लिए दिल्ली और राजस्थान समेत  कांग्रेस की कई प्रदेश इकाइयों ने उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अपील की है| हालांकि, सूत्रों का कहना है कि गांधी के रूख में कोई बदलाव नहीं आया है|

इसे भी पढ़े: मिमी और नुसरत के समर्थन में आयी MLA अलका लांबा, कहा- आतंकी-अपराधी के संसद पहुँचने से परेशानी नही

Advertisement