World Cup 2019: साउथ अफ्रीका पर टीम इंडिया ने कैसे करी जीत की तैयारी जानिए 10 बड़ी बातें

0
324

World Cup 2019:  30 मई से वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है, और सभी टीम अपना-अपना जलवा दिखाना भी शुरू कर दिया है| बुधवार 5 जून को टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच जमकर मुकाबला देखने को मिला| यह मुकाबला साउथ हैम्पटन के रोज बाउल मैदान पर खेला गया था, जहाँ  साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम इण्डिया के सामने पूरे 228 रन रखा था|

Advertisement

इसे भी पढ़े: ICC World Cup 2019 का पूरा शेड्यूल, जानिए टीम इंडिया के मैच कब-कहां और किस समय पर होंगे

वहीं इस लक्ष्य का सामना करते ही टीम इंडिया ने स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (122*) के नाबाद शतक की बदौलत से बहुत ही सरलता पूर्वक इस लक्ष्य के आंकड़े को पार कर लिया और और अफ्रीका को करारी हार का सामना कराया| आप भी जानिये कि साउथ अफ्रीका पर टीम इंडिया जीत की तैयारी कैसे करी हैं जानिये 10 बड़ी बातें|

टॉस हारनें से टीम इंडिया की जीत  

जब मैच की शुरुवात करने से पहले टॉस किया गया तो यह टीम इण्डिया  के  कप्तान विराट कोहली के पक्ष में नहीं गया। वहीं साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अफ्रीका की तरफ दिए गए लक्ष्य को टीम इंडिया ने हासिल करते हुए अपनी जीत हासिल की|  

जसप्रीत बुमराह का कमाल  

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह ने अफ्रीका टीम के उतारे गए दोनों खिलाड़ियों को एक के बाद एक  को 24 रन तक  चलने दिया| बता दें, कि पहले 10 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट गंवाते हुए  34 रन बनाये|

अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका

विराट कोहली  ने बुमराह के बाद बॉल कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को मैदान में उतारा  यहां पर चहल ने पहले सेट दिख रहे वेन डेर डुसेन (22) को बोल्ड करने का कारनामा कर दिखाया और इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस को भी बोल्ड करते हुए अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका दिया | दूसरी तरफ कुलदीप ने भी जेपी ड्यूमनी को भी चलता कर दिया और चहल ने इसके बाद 2 और विकेट अपने नाम किए।  

मिडल ऑर्डर को ध्वस्त कर ‘कुलचा’  की तोड़ी साउथ अफ्रीका की कमर

यहाँ पर ‘कुलचा’ (कुलदीप और चहल)  ने मिलकर 5 विकेट लिए और साउथ अफ्रीका को मैच में संभलने का मौका ही नहीं दिया | बता दें कि ये पांचों अफ्रीकी मिडल ऑर्डर के बड़े विकेट थे।

टीम इंडिया के लिए  228 रन का लक्ष्य

अफ्रीका टीम ने भारतीय टीम के सामने केवल 228 रन लक्ष्य रखा था लेकिन इन दिनों भारतीय बल्लेबाजी में  जो रफ़्तार उसे देखते हुए यह लक्ष्य भारतीय टी के लिए बहुत बड़ा नहीं था|  

स्लॉग ओवर बोलिंग में बढ़ी चिंता

 40 ओवरों के बाद 7 विकेट गंवा चुकी अफ्रीकी टीम ने इसके बाद अगले 9 ओवरों तक कोई विकेट नहीं गंवाया, जो भारतीय टीम के लिए थोड़ी चिंता की बात हो गई थी|  

खराब शुरुआत के साथ आसान लक्ष्य

टीम इंडिया के सामने रखा गया 228  लक्ष्य काफी बड़ा नहीं था लेकिन   शिखर धवन (8) रबाडा की गेंद पर चूक कर गए और 13 के स्कोर पर ही टीम इंडिया का पहला विकेट चला गया|

विराट के संयम पर भारी पड़ा डि कॉक का कैच

यहाँ पर कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्लान था, कि इस मैच से ही वह अब अपने अगले मैच की तैयारियां भी कर ले, इसलिए उन्होंने पिच पर अधिक से अधिक समय बिताने में ही समझदारी समझी, लेकिन एंडिले फेहलुकवायो की एक गेंद विराट के बैट को छोटी हुई  डि कॉक की ओर गई तो उन्होंने यहां शानदार कैच ले लिया| विराट ने चौका लगाते हुए 34 बॉल पर केवल 18 रन ही पूरे किये|

रोहित शर्मा के शतक से जीत

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा ने 122 रन बनाते हुए अपना शतक पूरा किया और टीम को इंडिया को बेहतरीन जीत दिलाई|

रविवार को होगा टीम इंडिया का अगला मैच   

अब भारतीय टीम के लिए अगला मैच रविवार को होगा| टीम इंडिया का अगला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के  साथ होगा, जिसके लिए टीम इण्डिया को अब तैयारी करनी है|

इसे भी पढ़े: World Cup 2019 : Madame Tussauds में मिला कोहली को ‘विराट’ सम्मान – देखें यहां से

Advertisement