World Cup टीम में जगह न मिलने से नाराज अंबाती रायडू ने सभी फॉर्मट से ले लिया संन्यास

अब भारतीय टीम से एक और खिलाड़ी ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है| विश्व कप टीम में जगह न मिलने से नाराज मिडल ऑर्डर बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने सभी फॉर्मट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी रायडू ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (बीसीसीआई) को पत्र लिखकर दी है।

Advertisement

इसे भी पढ़े: Ind vs Ban ICC World Cup 2019 Live Streaming: जानिये कहा और कैसे देखे ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग

बता दें, कि रायडू को विश्व कप टीम में नहीं शामिल किया था, जिसके बाद कई क्रिकेट फैंस को इस बात को लेकर काफी आश्चर्य भी हुआ था लेकिन रायुडू के स्थान पर ऑलराउंडर विजय शंकर को  शामिल कर लिया गया था|

जब वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, उस समय विजय शंकर को सेलेक्टर्स  ने 3D प्लेयर मतलब- बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग करने में माहिर बताया था, अर्थात उन्हें एक परफेक्ट प्लेयर कहा गया था, जिस पर अंबाती ने कमेंट भी किया था, कि उन्होंने वर्ल्ड कप देखने के लिए 3D चश्मे ऑर्डर किया है, इसे अंबाती का तंज माना गया था, जो उन्होंने विजय शंकर के चयन पर किया था।

रायुडू के इस ऐलान के कुछ दिन पहले आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने देश की नागरिकता रायडू को ऑफर की थी। आइसलैंड क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया था। जिसमें लिखा था, ‘अग्रवाल के पेशेवर क्रिकेट में 72.33 की औसत से 3 ही विकेट हैं इसलिए अंबाती रायुडू अपने 3D ग्लास उतार सकते हैं। हमने उनके लिए जो दस्तावेज तैयार किए हैं, उन्हें पढ़ने के लिए केवल सादा चश्मा ही चाहिए होगा। हमारे साथ जुड़ जाओ अंबाती। हमें रायुडू से जुड़ी बातें पसंद हैं।’

इसे भी पढ़े: World Cup 2019: भारत की हार के बावजूद भी पाकिस्तान सेमीफाइनल में जा सकता है जानिये क्या है समीकरण

Advertisement