दुनिया की चौथी सबसे बड़ी महाशक्ति बना भारत, बॉलीवुड सितारों ने कुछ ऐसे दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि आज सवेरे लगभग 11.45 – 12.00 बजे मैं एक महत्वपूर्ण संदेश लेकर आपके बीच आऊंगा और जैसी ही मोदी जी ने इस महत्वपूर्ण बात का खुलासा करते हुए बताया, कि भारत ने आज लो अर्थ ऑर्बिट में घूम रहे एक लाइव सैटेलाइट को दूसरे सैटेलाइट के जरिए एंटी सैटेलाइट मिसाइल से मार गिराया, वैसे ही देश भर से उन्हें बधाई पर बधाई मिलने लगी| इस दौरान मशहूर सिंगर लता मंगेशकर ने भी बधाई दीl 

Advertisement

यह भी पढ़े: इंडियन एयरफोर्स में चिनूक हेलीकॉप्टर शामिल, जानिए इसकी खासियत

पीएम ने जानकारी देते हुए बताया, कि कुछ समय पहले ही हमारे वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 300 किलोमीटर दूर लो अर्थ अर्बिट में घूम रहे लाइव सैटेलाइट को मार गिराया है। यह एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था। जिसे एंटी सैटेलाइट मिसाइल के माध्यम से मार गिराया। इसी के साथ बताया, कि इस लक्ष्य को हमारे वैज्ञानिकों केवल 3 मिनट में ही पूरा कर दिया|

लता मंगेशकर के साथ – साथ परेश रावल ने भी इसे देश की लम्बी छलांग बताया है, और दृढ राजनीतिक इच्छाशक्ति और वैज्ञानिकों को सलाम किया हैl 

यह भी पढ़े:‘सुपर वुमेन’: भारत की पहली कमांडो महिला ट्रेनर जो फ्री में देती हैं ट्रेनिंग

Advertisement