राहुल गांधी की मौजूदगी में अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में हुई शामिल, इस सीट से बन सकती हैं उम्मीदवार

0
467

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए राजनीतिक पार्टियों में नेता, अभिनेता और स्टार्स शामिल होने का सिलसिला अभी भी जारी है| जानकारी देते हुए बता दें, कि आज 27 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और मुंबई कांग्रेस प्रमुख मिलिंद देवड़ा की मौजूदगी में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में शामिल हो गई हैं|

Advertisement

यह भी पढ़े: कांग्रेस ने यूपी में 7 सीटें महागठबंधन को देने का किया फैसला, सपा-बसपा ने भी छोड़ी हैं 2 सीटें

इसके बाद अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट कर बताया, ‘मैं ऐसे परिवार से हूँ, जो परम पूज्य महात्मा गांधी, पण्डित जवाहर लाल नेहरू और सरदार पटेल के विचारों से प्रभावित है, बचपन से मेरी सोच में कांग्रेस है, कांग्रेस परिवार में आकर बहुत खुश हूँ, भावी प्रधानमंत्री आदरणीय राहुल गांधी जी का हार्दिक धन्यवाद.’

इसी के साथ कहा कि, ‘भारत को अंग्रेज़ी शासन से स्वतंत्रता दिलाने वाली #कांग्रेस पार्टी मेरी रुह में बसती है, आज बहुत उत्साहित हूँ, कि राहुल गांधी जी ने मुझे इस लायक समझा और देश सेवा का मौका दिया.’

अनुमान लगाया जा रहा है, कि अभिनेत्री उर्मिला को  मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बनाया जा सकता है, वहीं मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उनके नाम पर पार्टी नेतृत्व काफी आगे बढ़ गया है, और बहुत जल्द इस बारे में अंतिम फैसला सुना दिया जाएगा |

यह भी पढ़े:बिग बॉस की अर्शी खान हुई कांग्रेस में शामिल – पढ़े पूरी खबर

Advertisement