BSP सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोलीं – BJP बात तो सच कह रही है

0
322

जानकारी देते हुए बात दें, कि जब से कांग्रेस गठबंधन से बाहर हो गई तब से बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती कांग्रेस पर टिप्पणी करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है, उन्होंने कहा कि, भाजपा और कांग्रेस ये दोनों ही पार्टियां एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं| अब इसी तरह मायावती ने राहुल गांधी की न्यूनतम आय गारंटी योजना को लेकर एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोलीं हैं| 

Advertisement

यह भी पढ़े: मायावती ने PM मोदी को लिया निशाने पर कहा – पिछले चुनाव में ‘चायवाले’ थे, अब ‘चौकीदार’ बन गए, शासन में क्या बदलाव आया है

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि, ‘सत्ताधरी बीजेपी का कांग्रेस पार्टी पर आरोप कि उसका गरीबी हटाओ-2 का नारा चुनावी धोखा है. यह सच है. परन्तु क्या चुनावी धोखा व वादाखिलाफी का अधिकार केवल बीजेपी के पास ही है? गरीबों, मजदूरों, किसानों आदि के हितों की उपेक्षा के मामले में दोनों ही पार्टियां एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं.’

बता दें, कि ने कांग्रेस ने वादा किया है, कि यदि उनकी सरकार बनती है, तो  भारत के गरीबों को 72 हजार रुपए सालाना या फिर छह हजार रुपए महीने प्राप्त होंगे, जिस पर सबसे पहले मायावती ने ही टिप्पणी करते हुए निशाना साधा है| कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था, कि न्याय योजना के लिए कांग्रेस छह महीने से काम कर रही थी और उसने इसके लिए रघुराम राजन सहित कई बड़े अर्थशास्त्रियों से चर्चा की है, उन्होंने कहा कि, इस योजना में पैसा परिवार की महिला के खाते में जाएगा|

यह भी पढ़े: 7 सीटें छोड़ना BSP सुप्रीमो मायावती को लगा नागवार, कहा – हमारा कांग्रेस से कोई तालमेल व गठबंधन बिल्कुल भी नहीं

Advertisement