Home Religion & Spiritual नवरात्रि में इस पूजा सामाग्री के साथ करें माता रानी की पूजा

नवरात्रि में इस पूजा सामाग्री के साथ करें माता रानी की पूजा

0
1099

Navratri 2019 Puja Samagri: नवरात्रों के पावन दिनों की शुरवात हो चुकी है| अब सभी भक्त बहुत ही श्रद्धा के साथ 9 दिन तक दुर्गा मां के नौ अवतारों की पूजा करते है| घर में माता-रानी का सिंहासन सजाते हैं, साथ ही पूरे विधि-विधान के साथ माँ दुर्गा की पूजा करते हैं, परन्तु मातारानी की पूजा में किस -किस सामग्री का उपयोग किया जाता है, यदि आपको इसकी जानकारी नही है, तो यहाँ आपको इस पूजा सामग्री के बारें में बता रहे है, जिससे आप माता रानी की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ कर सके|

इसे भी पढ़े: 29 सितंबर से शुरू हो रही नवरात्रि, जानें कब है कलश स्थापना और दुर्गा अष्टमी

पूजा की पूरी सामाग्री खरीदे एक साथ 

1.इस पूजा सामग्री पैक में 31 पूजा सामग्री दी गई हैं । इसमें 10 ग्राम का जर्मन सिल्वर कॉइन, एक पूजा थाली, धूप, अगरबती, कपूर, मोली, रोली, सिंदूर, रूई बत्ती गोल या लंबी अखंड ज्योत, सुपरी, लॉन्ग, इत्र, शहद, केसर, जनेऊ, गंगा जल, हल्दी, कॉड़ी, चंदन, चावल, कमल गट्टे, मजीठा, जायफल, चांदी वर्क, इलायची, धनिया, पिली सरसों, चम्मच, स्टील की प्लेट, कलावा, हाथ और धूंधरू उपलब्ध कराई गई है।

2. दूसरी पूजा किट में 41 चीजें दी गई हैं। इसमें माता की फोटो, दुर्गा चालीसा, गंगाजल, शहद, कलावा, सुपारी, मिश्री, लोबान, अक्षत, लौंग, इलायची, अगरबती, सिंदूर, जनेऊ, कपूर, पंचमेवा, कुमकुम, हल्दी, अष्टगंधा जैसी पूजा की चीजें शामिल की गई हैं।

3.पूजा किट को 1,350 रुपये  के साथ खरीदा जा सकता है| इसमें माता का पोस्टर, मोली, रोली, मेंहदी, काजल, बत्ती, माता चुन्नी, दुर्गा चालीसा, धूप बत्ती, लाल कपड़ा, सफेद कपड़ा, पीला कपड़ा, जनेऊ, जौं, कपूर, चावल, लौंग और इलायची आदि सामग्री आदि शामिल है|

इसे भी पढ़े: चैत्र नवरात्री 2019: जानें कब लगेगी नवमी, कन्या पूजन विधि