कश्मीर मामले से जुड़ी याचिकाओं पर SC इस तारीख को करेगा सुनवाई , केंद्र सरकार से चार हफ्ते में मांगा जवाब

0
299

आज मंगलवार 1 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने कश्मीर से जुड़े मामलों पर कुछ अहम् निर्णय लिए हैं| सुप्रीम कोर्ट कश्मीर मामले से जुड़ी याचिकाओं पर अगले महीने 14 नवंबर को सुनवाई करेगा| इस याचिका पर सुनवाई करने का फैसला सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने  इस मामले की सुनवाई के दौरान लिया है| इसके साथ ही इस मामले की सुनवाई के दौरान जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने केंद्र सरकार से चार हफ़्ते में जवाब मांगा है|

Advertisement

इसे भी पढ़े:  चीफ जस्टिस रंजन गोगोई बोले- अभी अयोध्या केस की सुनवाई जारी, कश्मीर के लिए टाइम नहीं

कोर्ट के इस फैसले पर याचिकाकर्ता ने केंद्र और राज्य सरकार को वक्त दिए जाने का विरोध किया है| इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, हमे इस मामले में वक्त देना होगा| इसी के साथ कहा कि, आखिर इतने अहम मामले में वक्त क्यों न दिया जाए|”

बता दें कि, जम्मू कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 और 35A को हटाए जाने वाले प्रावधान को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करने के लिए संविधान पीठ का गठन  किया गया था| इस पीठ में जस्टिस एन वी रमणा की अध्यक्षता वाली पांच जजों की पीठ में जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस सुभाष रेड्डी, जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस सूर्यकांत शामिल रहेंगे| वही, कहा गया था कि, बेंच एक अक्टूबर से जम्मू कश्मीर के प्रशासनिक बदलाव को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर सुनवाई करेगी| “

इसे भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, हिरासत के खिलाफ याचिका हुई खारिज

Advertisement