Xiaomi Redmi 7A in India | 4 जुलाई को भारत में लांच होने जा रहा है ये स्मार्टफोन, ये है खूबिया

अब भारत में फ़ोन यूजर्स के लिए एक और स्मार्टफोन बहुत जल्द लॉन्च किया जा रहा है| बता दें, कि 4 जुलाई को चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi भारत में एक बजट स्मार्टफोन Redmi 7A लॉन्च करनी की तैयारी में है| भारत की ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने एक डेडिकेटेड पेज तैयार किया है, जिससे पूरी उम्मीद की जा रही है कि, 4 जुलाई को कंपनी भारत में Redmi 7 लॉन्च कर देगी, यह स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: PF Account (पीएफ खाता) चलता रहेगा अगर नौकरी छोड़ दी है तब भी : अच्छी खबर

कुछ पहले से ही शाओमी लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन के #Smartdeshkasmartphone हैशटैग के साथ टीजर पेश करमें में लगी हुई हैं| कंपनी के मुताबिक, भारत में Redmi 7A बेहतर और इंप्रूव्ड स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ लाएगी, जो इसके इंटरनेशनल वेरिएंट से बेहतर रहेगा|

भारत में कंपनी इस स्मार्टफोन का एक ही वेरिएंट लॉन्च कर सकती है, जिसमें 3GB रैम के साथ 32GB की इंटर्नल स्टोरेज उपलब्ध कराई जाएगी| हालांकि माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी मौजूद रहेगा| इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5.4 इंच की एलसीडी डिस्प्ले ग्राहकों मिलेगी जिसका रिजोलुशन एचडी प्लस होगा| 

Redmi 7A में Qualcomm Snapdragon 439 प्रॉसेसर उपलब्ध कराया गया है| रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का सेंसर भी यूजर्स को प्राप्त होगा| वहीं इसकी बैटरी 4,000mAh की है, और इसके साथ 10W का चार्जर भी रहेगा| यह स्मार्टफोन Android 9 Pie बेस्ड MIUI 10 पर चल सकेगा, जो अभी शाओमी का लेटेस्ट कस्टम ओएस है| वहीं इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी 6,000 रुपये के अंदर ही रख सकती है |

इसे भी पढ़े: ऐपल को लगा ज़बरदस्त झटका, ₹6 खरब डूब गये – जानिए क्या रही वजह

Advertisement