Xiaomi Redmi 7A in India | 4 जुलाई को भारत में लांच होने जा रहा है ये स्मार्टफोन, ये है खूबिया

0
289

अब भारत में फ़ोन यूजर्स के लिए एक और स्मार्टफोन बहुत जल्द लॉन्च किया जा रहा है| बता दें, कि 4 जुलाई को चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi भारत में एक बजट स्मार्टफोन Redmi 7A लॉन्च करनी की तैयारी में है| भारत की ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने एक डेडिकेटेड पेज तैयार किया है, जिससे पूरी उम्मीद की जा रही है कि, 4 जुलाई को कंपनी भारत में Redmi 7 लॉन्च कर देगी, यह स्मार्टफोन चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: PF Account (पीएफ खाता) चलता रहेगा अगर नौकरी छोड़ दी है तब भी : अच्छी खबर

कुछ पहले से ही शाओमी लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन के #Smartdeshkasmartphone हैशटैग के साथ टीजर पेश करमें में लगी हुई हैं| कंपनी के मुताबिक, भारत में Redmi 7A बेहतर और इंप्रूव्ड स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ लाएगी, जो इसके इंटरनेशनल वेरिएंट से बेहतर रहेगा|

भारत में कंपनी इस स्मार्टफोन का एक ही वेरिएंट लॉन्च कर सकती है, जिसमें 3GB रैम के साथ 32GB की इंटर्नल स्टोरेज उपलब्ध कराई जाएगी| हालांकि माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी मौजूद रहेगा| इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5.4 इंच की एलसीडी डिस्प्ले ग्राहकों मिलेगी जिसका रिजोलुशन एचडी प्लस होगा| 

Redmi 7A में Qualcomm Snapdragon 439 प्रॉसेसर उपलब्ध कराया गया है| रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का सेंसर भी यूजर्स को प्राप्त होगा| वहीं इसकी बैटरी 4,000mAh की है, और इसके साथ 10W का चार्जर भी रहेगा| यह स्मार्टफोन Android 9 Pie बेस्ड MIUI 10 पर चल सकेगा, जो अभी शाओमी का लेटेस्ट कस्टम ओएस है| वहीं इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी 6,000 रुपये के अंदर ही रख सकती है |

इसे भी पढ़े: ऐपल को लगा ज़बरदस्त झटका, ₹6 खरब डूब गये – जानिए क्या रही वजह

Advertisement