योगी कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्तावों पर सरकार की लग सकती है मुहर

0
341

Yogi Cabinet Meeting Today: आज मंगलवार को मुहर्रम का त्यौहार है| वहीं अब राजपत्रित अवकाश के बावजूद भी आज ही योगी कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी| इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे जा सकते हैं, जिस पर विचार-विमर्श किया जाएगा| इसमें उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कृषि सेवा नियमावली, 1993 में तृतीय संशोधन पर योगी सरकार मंजूरी प्रदान कर सकती है। सरकार भीड़ हिंसा के पीड़ितों को तत्काल आर्थिक मदद देने पर अपनी मुहर लग सकती है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में छह प्रस्तावों पर लगी मुहर, पूरी खबर यहाँ से पढ़े

अल्पसंख्यक समुदायों के सार्वजनिक अन्त्येष्टि स्थलों (कब्रिस्तान) पर अवस्थापना सुविधा और संपर्क मार्ग बनाने पर विचार-विमर्श किया जा सकता है| उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कृषि सेवा नियमावली 1993 में तृतीय संशोधन के तहत कर्मचारियों के प्रोन्नति संबंधित नियमों में जरूरी बदलाव के साथ ही उद्यान विभाग के संवर्ग चार के कर्मियों के समायोजन पर भी इस बैठक में चर्चा की जा सकती है|

इसी के साथ इस योगी कैबिनेट की बैठक में उच्च न्यायालय के निर्देश के क्रम में भीड़ हिंसा से मरने वाले और पीड़ितों को क्षतिपूर्ति एवं अंतरिम राहत देने वाले प्रस्ताव को पास किया जाएगा| इसके साथ-साथ राज्य पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना के तहत ऐसे पीड़ितों तथा उनके आश्रितों को जोड़ा गया है, जिन्हें किसी अपराध के कारण क्षति अथवा हानि हुई है, और पुनर्वास की जरूरत है।

क्षतिपूर्ति योजना के तहत दुष्कर्म पीड़ित के लिए क्षतिपूर्ति की अधिकतम सीमा दो लाख रुपये, मानसिक संताप के कारण हुई हानि या क्षति के मामलों में एक लाख रुपये, ज्वलनशील पदार्थ के हमले के मामले में तीन लाख रुपये, गैर कमाने वाले सदस्य की मृत्यु पर डेढ़ लाख रुपये व कमानें वाले सदस्य की मृत्यु पर दो लाख रुपये तथा मानव तस्करी से पीड़ित को दो लाख रुपये क्षतिपूर्ति की अधिकतम सीमा निर्धारित है। क्षतिपूर्ति की 25 प्रतिशत राशि अंतरिम राहत के तौर पर तत्काल उपलब्ध कराने की तैयारी है।”

इसे भी पढ़े: योगी कैबिनेट की मीटिंग में 11 प्रस्तावों पर लगी मुहर, गौपालको को दी बड़ी सौगात

Advertisement