कल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे देश में मनाया गया है| इसी मौके पर उत्तर प्रदेश के मंत्री लक्ष्मी नारायण का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक सरकारी कर्मचारी से जूते पहनते हुए नजर आ रहें है| शुक्रवार 21 जून को योग दिवस पर यूपी के शाहजहांपुर में एक समारोह का एक वीडियो न्यूज एजेंसी ने शेयर किया है| शेयर किये गए वीडियो में लक्ष्मी नारायण को एक सरकारी कर्मचारी जूता पहना रहा है जिसे साफ देखा जा सकता है|
इसे भी पढ़े: पीएम मोदी से मिलने के बाद, CM अरविंद केजरीवाल ने बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा
बता दें, कि जो कर्मचारी मंत्री को जूते पहना रहा है, वह शख्स भी स्पॉर्ट्स ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रहा है| वहीं मंत्री ने पास में खड़े दो लोगों के हाथ पकड़ कर रखें हैं और सरकारी कर्मचारी उन्हें जूते पहना रहा है|
वीडियो सामने आने के बाद मंत्री लक्ष्मी नारायण ने कहा, ‘अगर कोई भैया, भतीजा या परिवार का सदस्य हमें जूते पहना दे तो ये तो हमारा वो देश है, जहां भगवान राम के खड़ाऊ रख कर भरतजी ने 14 साल राज किया था| आपको तो इस बात की तारीफ करनी चाहिए |’