इन चार राज्यों में (BJP) बीजेपी को मिली बहुत बड़ी जीत साथ ही जीत का सबसे कम अंतर भी लाखों में

0
380

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने, जिन्होनें पूर्ण बहुमत के साथ एक बार फिर सत्ता में वापसी की| भारतीय जनता पार्टी नें लोकसभा में बहुमत हासिल करनें के साथ ही सहयोगियों के साथ 350 का आंकड़ा भी छू लिया| इस चुनाव में बीजेपी किस दबदबे के साथ वापस लौटी है, इसका अदांजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि जिन 4 राज्यों में उसने क्लीन स्वीप किया है, उसमें उसका कोई भी प्रत्याशी एक लाख से कम मतों से नहीं जीता है।

Advertisement

ये भी पढ़े: Loksabha Election Results 2019: अमेरिका से कुछ इस अंदाज में मिली बधाई

यदि हम गुजरात की बात करें तो यहां बीजेपी का जीत का औसत 1.3 लाख वोट रहा है। उत्तराखंड और राजधानी दिल्ली में बीजेपी ने हर सीट पर कम से कम 2.3 लाख वोट से जीत दर्ज की है। बीजेपी की सबसे बड़ी जीत हिमाचल प्रदेश में रही है, यहां न्यूयनत 3.3 लाख मतों से पार्टी के कैंडिडेट को जीत मिली है।

इस लोक सभा चुनाव की 5 बड़ी जीत बीजेपी प्रत्याशियों की रही हैं, जिनमें से चार प्रत्याशियों ने 6 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की, जबकि एक कैंडिडेट ने 5 लाख 90 हजार मतों से बाजी मारी। बीजेपी की जीत का सबसे बड़ा अंतर गुजरात की नवसारी लोकसभा सीट पर रहा। यहां बीजेपी के उम्मीदवार सीआर पाटिल ने 6,89,668 से जीत हासिल की।

ये भी पढ़े: लोकसभा में बीजेपी की प्रचंड जीत को स्मृति ईरानी ने बताया ‘सुनामी’

Advertisement