आदिल 11वीं की पढ़ाई छोड़ जैश में शामिल होकर बना फिदायीन

पुलवामा हमले में CRPF को नुकसान पहुँचाने वाले आतंकी हमलावर आदिल अहमद डार अफगानिस्तान में अमेरिका के खिलाफ तालिबान की कथित जीत से हद से ज्यादा खुश था । मिली जानकारी के मुताबिक,अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी ऐलान के बाद पुलवामा का रहने वाला डार तालिबान द्वारा किए गए जीत के दावे से उत्साह में आकर आतंकी बन गया था। 

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आदिल अपनी 11वीं की पढ़ाई को छोड़कर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद में शामिल होकर फिदायीन बन गया | आदिल हमले वाले स्थान से 10 किमी की दूरी पर रहता था। इस 20 वर्षीय आदिल ने जैश के आतंकियों से काफी महीने ट्रेनिंग ली | इसके पहले वह ग्राउंड वर्क के तौर पर पत्थरबाजी के लिए प्रेरित करने वाली घटनाओं को भी अंजाम देता था |  

ये भी पढ़े: जैश-ए-मोहम्मद बना रहा कश्मीरी युवाओं को सूइसाइड बॉम्बर – मचाते है तबाही

हमला होने के कुछ मिनट बाद ही टेलिग्राम चैनलों पर दो वीडियो पोस्ट कर दिए गये जिसमें डार इस हमले की जिम्मेदारी को लेते हुए दिखाई दे रहा है | पोस्ट किया गया पहला विडियो कश्मीरी में 7 मिनट लंबा है और दूसरा 10 मिनट उर्दू में चलता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जैश ने हमले के पहले ही ये वीडयो कैमरे में उतार लिए थे |

इसके बाद जैश की ओर से जिम्मेदारी लेने वाले इस शख्स की पहचान आदिल अहमद डार उर्फ वकास कमांडो के तौर पर हुई है | पुलिस का मानना है कि आदिल ही संदिग्ध आत्मघाती हमलावर है | इस वीडियो में आदिल यह कहता हुआ नजर आ रहा है कि कश्मीर के लोगों के लिए यह मेरा आखिरी संदेश होगा |  

ये भी पढ़े: पुलवामा आतंकी हमला : PM मोदी और अमित शाह ने अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम किये रद्द

Advertisement