17वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू होगा, तीन तलाक एजेंडा हो सकता है प्रमुख

अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में आज 17 जून से 17वीं लोकसभा का पहला सत्र  शुरू हो जाएगा| इस शुरू होने वाले सत्र में   केंद्रीय बजट पारित किया जाएगा | इसके अतिरिक्त इसमें तीन तलाक जैसे अन्य महत्वपूर्ण विधेयक इसमें सरकार के एजेंडे में प्रमुख रखे जाएंगे | जानकारी देते हुए बता दें कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 16 जून को नयी लोकसभा के पहले सत्र के लिए सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की है |

Advertisement

इसे भी पढ़े: Doctors Strike: डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर कुमार विश्वास ने गृह मंत्री अमित शाह से की अपील कहा – डॉक्टर्स को समुचित सुरक्षा मुहैया कराएँ

बता दें कि पीएम मोदी ने 19 जून को सभी दलों के प्रमुखों को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के मुद्दे पर तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चाकरने के लिए बुलाया है | वहीं लोकसभा में इस बार कई नये चेहरे होने की बात को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, निचले सदन का पहला सत्र नये उत्साह और सोच के साथ शुरू होना चाहिए | सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने सरकार के साथ बेरोजगारी, किसानों की समस्या, सूखा और प्रेस की आजादी जैसे विषय उठाए |

इसके बाद 26 जुलाई को समाप्त होने वाले सत्र में 30 बैठकें आयोजित की जाएंगी | पहले दो दिन में कार्यवाहक लोकसभा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार लोकसभा के सभी सांसदों को शपथ दिलाएंगे |  19 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा और अगले दिन दोनों सदनों के संयुक्त सत्र की बैठक की जाएगी जिसमें राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा | इसके बाद 5 जुलाई को बजट  पेश कर दिया जाएगा |  

इसे भी पढ़े: पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल: डॉक्‍टरों को धमका रही हैं ममता बनर्जी – केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन

Advertisement