तमिलनाडु तकनीकी शिक्षा निदेशालय आज 20 जून को इंजीनियरिंग अभ्यर्थियों के लिए TNEA रैंक सूची 2019 जारी करने जा रहा है। TNEA इंजीनियरिंग 2019 रैंक सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट tndte.gov.in पर लगभग 12 बजे के बाद जारी की जाएगी। TNEA रैंक लिस्ट 2019 की रिलीज होनें की तिथि की पुष्टि उच्च शिक्षा मंत्री, के पी अंबालागन ने की है। TNEA इंजीनियरिंग 2019 रैंक लिस्ट tneaonline.in पर भी होस्ट की जाएगी। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से रैंक लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
तमिलनाडु इंजीनियरिंग प्रवेश (TNEA) 2019 प्रवेश परीक्षा के लिए लगभग 1.33 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है, और इसमें से 1.04 लाख उम्मीदवारों ने सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में भाग लिया है।
ये भी पढ़े: WBJEE Result 2019: रिजल्ट हुआ जारी @wbjeeb.nic.in कर सकते हैं चेक यहाँ Direct Link से
महत्वपूर्ण जानकारी
1.अभ्यर्थियों को उनके रैंक के आधार पर समूह
में बांटा जाएगा और प्रत्येक अभ्यर्थी को क्रमानुसार काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा| TNEA 2019 में
लगभग चार से पांच काउंसलिंग के राउंड होंगे|
2.अभ्यर्थी काउंसलिंग की फीस जमा करने के बाद ही काउंसलिंग में शामिल
हो सकते है| काउंसलिंग की फीस 5000 रुपये है, SC/
SCA/ ST उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 1000
रुपये है|
3.फीस जमा करने के बाद एलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी|
4.अन्ना विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अन्य राज्य के अभ्यर्थियों के लिए, पंजीकरण और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 जून है।
ऐसे देखे TNEA रैंक सूची 2019
1.रैंक सूची देखनें के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – tndte.gov.in या tneaonline.in पर जाएँ
2.’TNEA 2019′ लिंक पर क्लिक करें
3.अपनी पंजीकृत आईडी, पासवर्ड और कैप्चा के साथ लॉगिन कर सबमिट बटन पर क्लिक करें
4.TNEA इंजीनियरिंग 2019 रैंक सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी
5.सूची डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें
TNEA रैंक सूची 2019 => यहाँ क्लिक करे