स्तुति खंडवाला ने कर डाला कमाल एक साथ क्रैक किया NEET, JEE और अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (MIT) का एंट्रेंस एग्जाम

हमारे देश के लाखों छात्र प्रति वर्ष इंजनीयरिंग और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा में शामिल होते है। ऐसे में यदि कोई छात्र किसी एक परीक्षा में भी सफलता प्राप्त कर लेता है, तो वह किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं होता, लेकिन यदि एक साथ कई परीक्षाओं को पास कर लेता है, तो यह इतिहास रचने जैसा होता है। ऐसा ही कुछ स्तुति खंडवाला ने किया है। स्तुति खंडवाला ने एक ही साथ जेईई मेन 2019, एम्स एमबीबीएस जैसी कई परीक्षाओं को पास किया है।

Advertisement

ये भी पढ़े: QS World University 2019: भारत से IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली और IISc दुनिया के टॉप 200 में शामिल

स्तुति खंडवाला गुजरात के सूरत की रहने वाली है | स्तुति खंडवाला ने मात्र 18 वर्ष की आयु में एक साथ आईआईटी और नीट जैसे बड़े एंट्रेंस एग्जाम क्रैक कर अच्छी रैंक हासिल की है। इसके साथ ही उन्‍होंने अमेरिका स्थित दुनिया के अग्रणी संस्थानों में से एक मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (एमआईटी) का एंट्रेंस एग्जाम भी क्रैक किया है। स्तुति नें अगले अकादमिक सत्र से 4 वर्षीय अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए एमआईटी में ऐडमिशन लेने का निर्णय लिया है|

स्तुति खंडवाला नें परीक्षाओं की तैयारी कोटा से की हैं, और उनकी सफलता की लिस्ट काफी लंबी है। बता दें, कि उन्होंने बोर्ड एग्जाम में साइंस स्ट्रीम से 98.8 प्रतिशत से राजस्थान बोर्ड में टॉप किया है। स्तुति खंडवाला ने एम्स एमबीबीएस के ऑल इंडिया रैंक में 10वां स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएमईआर की परीक्षा में 1086वां स्थान तथा नीट 2019 में उन्हें ऑल इंडिया रैंक में 71वां स्थान प्राप्त हुआ है।

ये भी पढ़े: Assam Police Recruitment 2019 Online Apply : यहाँ पर हो रही है 2000 पदों पर भर्ती, आप भी करें आवेदन 

Advertisement