WBJEE Result 2019: रिजल्ट हुआ जारी @wbjeeb.nic.in कर सकते हैं चेक यहाँ Direct Link से

0
346

वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (WBJEE) रिजल्ट 2019 घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम wbjeeb.nic.in या wbjee.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था, कि परीक्षा परिणामों की घोषणा दो जुलाई के आसपास होगी, परन्तु इसे लगभग 15 दिन पूर्व ही घोषित कर दिया गया है|

Advertisement

पश्चिम बंगाल के विभिन्न सरकारी व स्व-वित्त पोषित संस्थानों में चल रहे इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, फार्मेसी, आर्किटेक्चर अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए यह प्रवेश परीक्षा 26 मई को दो शिफ्टों में आयोजित हुई थी| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डब्ल्यूबीजेईई 2019 में पास करने वाले सभी विद्यार्थियों को ट्वीट कर बधाई दी है, साथ ही उन्होंने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

ये भी पढ़े: Assam Police Recruitment 2019 Online Apply : यहाँ पर हो रही है 2000 पदों पर भर्ती, आप भी करें आवेदन    

ऐसे देखे डब्ल्यूबीजेईई 2019 रिजल्ट  

1.ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं

2.यहां WBJEE Results 2019 लिंक पर क्‍लिक करें

3.अब एक नया टैब खुलकर सामने आ जाएगा

4.यहां जरूरी जानकारी भरकर लॉगइन कर लें

5.इसके बाद रिजल्‍ट आपकी स्‍क्रीन पर रिजल्‍ट दिखने लगेगा

6.अब रिजल्‍ट की प्रति को संभालकर भविष्‍य के लिए रख लें

डब्ल्यूबीजेईई 2019 टॉप 10 रैंक होल्डर

रैंक 1 सोहम मिस्त्री
रैंक 2 तमजीत बनर्जी
रैंक 3 कोस्तब सेन
रैंक 4 अंगरिका घोषाल
रैंक 5 अरका दास
रैंक 6 स्नेहिंग सेन
रैंक 7 बेनिथ राज
रैंक 8 ऋषभ अग्रवाल
रैंक 9 अभिनव दत्ता
रैंक 10 सुबोध ज्योति घोष

वेस्ट बंगाल ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट 2019 (डायरेक्ट लिंक) => यहाँ क्लिक करे

ये भी पढ़े: DU UG Admissions 2019: अब 22 जून तक करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू

Advertisement