अब एक बार फिर मोदी सरकार आने पर देश की कुछ चीजों में बदलाव किये गए हैं| जानकारी देते हुए बता दें कि अब बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 100.50 रुपए प्रति सिलेंडर कम कर दिया गया है। वहीं अब दिल्ली में 1 जुलाई से घरों में इस्तेमाल किये जाने वाला सिलेंडर 637 रुपए में लोगों को दिया जाएगा| इस बात की जानकारी तेल कंपनियों ने दी है। इसके अलावा आज 1 जुलाई से रसोई गैस समेत इन 7 सेवाओं पर असर पड़ेगा| तो आप भी जानिये ये 7 सेवाएं कौन-कौन सी है?|
इसे भी पढ़े: PF Account (पीएफ खाता) चलता रहेगा अगर नौकरी छोड़ दी है तब भी : अच्छी खबर
इसके अलावा आज 1 जुलाई से ही भारतीय रिजर्व बैंक ने भी आरटीजीएस और एनईएफटी प्रणाली से लेनदेन पर शुल्क हटाने का ऐलान कर दिया है| इसी के साथ बैंकों को उसी दिन से ग्राहकों को नई सुविधा का लाभ उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है। बता दें कि रीयल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) प्रणाली का इस्तेमाल बड़ी राशि के लेनदेन के लिए इस्तेमाल होता है। वहीं नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) प्रणाली का इस्तेमाल दो लाख रुपए तक की राशि के लेनदेन के लिए किया जाता है।
बता दें कि भारतीय बैंक संघ के चेयरमैन सुनील मेहता ने कहा, ‘डिजिटल लेनदेन बढ़ाने की लिहाज से रिजर्व बैंक ने आरटीजीएस और एनईएफटी धन प्रेषण पर बैंकों पर कोई भी शुल्क नहीं लगाने का निर्णय किया है। यह कदम बैंकों को ग्राहकों के लिए इन डिजिटल माध्यमों से धन हस्तांतरण पर शुल्क कम करने में मदद करेगा।’
वहीं बैंक बेसिक सेविंग अकाउंट वालों को भी चेकबुक, एटीएम कार्ड देने और कुछ फ्री विदड्रॉल जैसी सुविधाएं देने के लिए कहा है और इसके साथ ही मिनिमम बैलेंस की शर्त भी नहीं कजाई जाएगी|
वहीं अब 1 जुलाई से स्मॉल सेविंग्स पर कम ब्याज छोटी बचत योजना जैसे PPF, NSC, सुकन्या समृद्धि, किसान विकासपत्र और 5 साल से कम की सावधि जमा पर ब्याज 0.1 फीसदी कम प्राप्त होगा|
इसके अतिरिक्त 1 जुलाई से होंडा और महिंद्रा एंड महिंद्रा की कारों पर प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि होंडा ने 1.2 फीसदी तक और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 36 हजार तक रेट बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।
SBI का रेपो रेट से जुड़ा होम लोन स्टेट बैंक के नए ग्राहकों को आज 1 जुलाई से रेपो रेट लिंक्ड होम लोन मिलने लगेगा, इसमें RBI जब-जब रेपो रेट बदलेगा तो होम लोन की ब्याज दरों में परिवर्तन होगा|
इसके अलावा रेलवे ने कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव करने का ऐलान किया है, और वहीं दिल्ली से चंडीगढ़ और लखनऊ के लिए दो तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें भी शुरू कर दी जाएंगी |
इसे भी पढ़े: ‘युगगरिमा’ द्वारा लखनऊ में पर्यावरण संरक्षण पर परिचर्चा संगोष्ठी का किया आयोजन, पहुँचाया यह संदेश