आज बुधवार 11 सितंबर को होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) भारत में अपना पहला BSVI टू-व्हीलर लॉन्च करेगा| यह भारत स्टेज VI (BS-VI) उत्सर्जन मानकों के अनुरूप होगा, जो कि 1 अप्रैल 2020 से लागू होने जा रहा है। जानकारी देते हुए बता दें कि, कम्पनी ने नई होंडा एक्टिवा 125 को पूरी तरह से तैयार कर लिया है, जिसमें कम्पनी ग्राहकों को फ्यूल-इंजेक्टेड 124 cc इंजन उपलब्ध करा रही है, जो कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा माइलेज देगी|
इसे भी पढ़े: Tata Nexon Kraz भारत में हुई लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स
कम्पनी ने नए होंडा एक्टिवा BS-VI के फ्रंट में एप्रॉन और साइड पैनल्स में क्रोम का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही इसमें नई LED हेडलाइट, पॉजिशन लैंप्स और एक नया डिजाइन किया गया टेललाइट भी दिया गया है। नई होंडा एक्टिवा 125 में एक नए पार्ट एनालॉग, पार्ट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल मौजूद है, जो इसके फीचर्स की लंबी लिस्ट में दिया गया है, और इसमें एवरेज फ्यूल कन्जप्शन और डिस्टेंस रीडिंग्स भी दी जाएगी|
नई होंडा एक्टिवा 125 में इस बार फ्यूल फिलर कैप एक्सटर्नल में ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा और इसमें मल्टी-फंक्शन इग्निशन Key का इस्तेमाल हुआ है, जो कि रिमोट फीचर के साथ रहेगा| इसी रिमोट से सीट को भी खोला जा सकता हैं। इंस्ट्रूमेंट पैनल की बात करें तो इसमें फीचर के तौर पर साइड इंडीकेटर और एक इंजन इनहिबिटर भी है, जो राइडर को संकेत देता रहेगा कि, स्कूटर का साइड स्टैंड लगा है।”
यदि हम इसके इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो, कंपनी इसमें 124cc का फ्यूल-इंजेक्शन इंजन के साथ-साथ इसमें हल्के इंटरनल कम्पोनेंट्स भी देगी| जो कि मौजूदा मॉडल से कम फ्रिक्शन के साथ है। नई एक्टिवा 125 पहले के मुकाबले ज्यादा रिफाइनमेंट के साथ लॉन्च की जाएगी|
होंडा एक्टिवा 125 एक फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नोलॉजी, BS-VI और नए फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में उतारा जाएगा| वहीं इसकी कीमत भी 68,000 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) तय की जाने की संभावना है|
इसे भी पढ़े: Renault Triber के सबसे सस्ते वेरिएंट मिलेंगे यह फीचर्स, यहाँ जानिए इसके बारे में