UP Board Exams 2021 Postponed: 20 मई तक बोर्ड परीक्षा स्थगित, कोरोना के चलते सरकार ने दिया आदेश

0
916

पूरे विश्व में कोरोना वायरस के चलते हालात रोज बिगड़ रहे हैं | कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रों की सुरक्षा की दृष्टि से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को 20 मई तक रोक दिया है | सीएम योगी आदित्यनाथ ने आयोजित वर्चुअल मीटिंग में यह अहम निर्णय लिया है | इसके साथ ही राज्य में 1 से लेकर 12वीं तक की क्‍लासेस को 15 मई तक सस्‍पेंड कर दिया गया है |

Advertisement

UP Board Date Sheet 2021

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं पहले 24 अप्रैल से होनी तय थीं, लेकिन कोरोना वायरस के वजह से परीक्षाओं की तारीखों में बदलवा करते हुए उन्हें 8 मई से कराने का निर्णय लिया गया था | यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को 8 मई से 28 मई तक होनी थीं | फिलहाल बोर्ड परीक्षाओं को 20 मई तक रोक दिया गया है |

यूपी के स्कूल-कॉलेज 15 अप्रैल तक किये गए बंद

आप को बता दें कि इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा में लगभग 56 लाख छात्रों को उपस्थित होना है| हाईस्कूल की परीक्षा हेतु16,74,022 लड़के और 13,20,290 लड़कियों सहित 29,94,312 छात्र पंजीकृत हैं, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु 26,09,501 छात्र, जिनमें 14,73,771 लड़के और 11,35,730 लड़कियां शामिल होंगें |

यूपी बोर्ड एग्जाम टाइम-टेबल बदलेगा

Advertisement