Home Technology सैमसंग का फोल्डेबल फोन Galaxy Fold हुआ लांच: जाने कब आएगा भारत...

सैमसंग का फोल्डेबल फोन Galaxy Fold हुआ लांच: जाने कब आएगा भारत में और क्या होगी कीमत

0
467

अब सैमसंग (Samsung) यूजर्स के लिए खुशखबरी है, क्योंकि सैमसंग कम्पनी यूजर्स के लिए बहुत ही बेहतरीन फ़ोन ले कर आई है, जिसे चलाने में आपको कुछ दूसरा ही मजा आएगा | बता दें, कि सैमसंग ने बुधवार को सैन-फ्रांसिस्को में हुई एक इवेंट में अपना फोल्डेबल फोन Galaxy Fold लॉन्च किया है।

सबसे खास बात यह है, कि अभी तक सैमसंग के अतिरिक्त किसी दूसरी कम्पनी ने ऐसा स्मार्टफोन नहीं लॉन्च किया है| यह दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जिसे आसानी से मोड़ा जा सकता हैं| यह फ़ोन छोटा और बड़ा भी हो सकता है| सैमसंग के इस Galaxy Fold की कीमत 1,980 डॉलर (1.41 लाख रुपये ) होगी। यूजर्स इस सैमसंग Galaxy Fold को 26 अप्रैल से खरीद सकेंगे|

इस Galaxy Fold  स्मार्टफ़ोन में यूजर्स को दो डिस्प्ले मिलेंगे। जब यह फोल्डेबल फोन, स्मार्टफोन मोड में रहेगा, तो इसका स्क्रीन साइज 4.6 इंच हो जाएगा और जब यह फोन टैबलेट मोड में रहेगा, तो इसका स्क्रीन साइज 7.3 इंच हो जाएगा। यूजर्स को Galaxy Fold का 4G LTE और 5G मॉडल मिलेगा, लेकिन शायद यह भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा। Samsung Galaxy Fold फोन थ्री-ऐप मल्टीटास्किंग की सहूलियत देगा, अर्थात यूजर इस फ़ोन में एक ही समय में तीन ऐप्स का प्रयोग कर सकते है।

इस स्मार्टफोन में 12GB की रैम और 512GB का स्टोरेज दिया गया है, फोल्डेबल फोन में दो बैट्री दी गई हैं, इनकी कुल कैपेटिसी 4,380mAh है, इसके अतिरिक्त सैमसंग के फोल्डेबल फोन में साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर होंगे| यूजर्स को सैमसंग में हिन्ज (कब्जा) मिलेगा, जिससे फोन को फोल्ड किया जाएगा| Galaxy Fold में कुल 6 कैमरे दिए गये है। तीन कैमरे फोन के बैक में रहेंगे और दो कैमरे अन्दर की तरफ रहेंगे, वहीं एक कैमरा फोल्डेबल फ्रंट पर दिया गया है |