मौसम विभाग ने दिया संकेत: उत्तर भारत में तेज धूप और लू के साथ होगी मई की शुरुआत

0
377

इस वर्ष 2019 में अधिक गर्मी और तेज लू चलने के पूरे आसार दिखाई दे रहें हैं| वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने दावे के साथ जानकारी दी है, कि दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर भारत में भी इस बार गर्मी के साथ-साथ लू का प्रकोप अधिक रहेगा| अधिक गर्मी और अधिक लू चलने की वजह ‘अल नीनो’ (समुद्र के तापमान और वायुमंडलीय परिस्थितियों में आये बदलाव) को बताया जा रहा है।

Advertisement

इसके अतिरिक्त, मौसम विभाग ने यह पहले साफ कर दिया था, कि अल नीनो के प्रभाव से 2019 में सबसे अधिक गर्मी और कमजोर मानसून रहेगा|

यह भी पढ़े: दिल्ली-एनसीआर में हुई बूंदाबांदी मौसम हुआ खुशनुमा, गर्मी बढने के आसार

वहीं वैज्ञानिकों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार अल नीनो के प्रभाव से मानसून प्रभावित होने की संभावना है। खबर है, कि अल नीनो के कारण ही अभी से तमिलनाडु, तटीय आंध्र में लू चलने लगी है,  इसी के साथ दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में भी अभी से अधिक गर्मी पड़ने के पीछे भी अल नीनो का ही असर बताया जा रहा है| 

स्काइमेट के वैज्ञानिक महेश पालावत ने जानकारी दी है, कि इस वर्ष 2019 में मई-जून में दिल्ली-एनसीआर में तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच जाएगा| साथ ही कहा, कि प्री-मानसून सीजन में लू चलने से बारिश होने की संभावना बनी रहेगी, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत भी मिलेगी, लेकिन हल्की बारिश होने से उमस से परेशानी भी रहेगी|

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 3 अप्रैल से तापमान में काफी तीव्र वृद्धि होगी,  जिससे गर्मी भी अधिक बढ़ने की संभावना है|

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की सम्भावना, लेकिन लखनऊ में रहेगा मौसम साफ

Advertisement