फिल्म ‘अवेंजर्स: एंडगेम’ आज भारत में रिलीज हो गई है| थियेटर में फिल्म के शो सुबह 6 बजे से ही शुरू हो गए हैं| भारत में ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ चार भाषाओं हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है| दुनिया के बाकी देशों की तरह भारत में भी इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह है| भारत में फिल्म की टिकट बुकिंग 21 अप्रैल को शुरू हुई थी, इस फिल्म के प्रति लोगों की दीवानगी को देखते हुए थियेटर मालिकों ने इस फिल्म के लिए रात का शो भी रखा है|
इस फिल्म में सुपर हीरोज की पूरी फौज देखनें को मिलेगी| अवेंजर्स एंडगेम आज के दौर की सबसे भव्य और महत्वाकांक्षी फिल्म बन चुकी है। बुराई को समाप्त करने और अपनों को वापस लाकर दुनिया में अच्छाई स्थापित करने की पहल करने वाली अवेंजर्स एंडगेम एक तरह से 22 फिल्मों का अंत है। इसमें 22 फिल्मों के हर किरदार को शामिल किया गया है|
ये भी पढ़े: Kawach 2 का नया प्रोमो यहाँ देखे, दीपिका सिंह दिखेंगी दोबारा – देखे प्रोमो यहाँ
फिल्म की कहानी
हॉलीवुड फिल्म के हिसाब से इसे भारत में अब तक की सबसे बड़ी रिलीज बताया जा रहा है| फिल्म कुल 2,600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है| फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां से पिछले साल ऐवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर खत्म हुई थी। थेनोस ने सभी इन्फिनिटी स्टोन हासिल करने के बाद एक चुटकी में आधी दुनिया को खत्म कर दिया है। टोनी स्टार्क उर्फ आयरन मैन स्पेस में नेब्यूला के साथ अकेले हैं। सभी सुपरहीरोज थेनोस से बदला लेना चाहते हैं।
थैनोस (जोश ब्रोलिन) के खिलाफ आइरन मैन (रॉबर्ट डाउनी) कैप्टन अमेरिका (क्रिस इवांस), थॉर (क्रिस हैम्सवर्थ), हल्क (मार्क रफैलो), ब्लैक विडो (स्कारलेट जोहानसन), जेरेमी रेनर, ऐंट मैन (पॉल रड) , कैप्टन मार्वल (ब्री लार्सन) ने एक साथ मिलकर युद्ध शुरू कर दिया है। ऐंट मैन (पॉल रड) इन सुपर हीरोज को आकर बताता है, कि क्वांटम थियरी के जरिए यदि वह अतीत में जाकर थैनोस से पहले उन मणियों को प्राप्त कर लें, तो इन्फिनिटी वॉर की स्थिति से बचा जा सकता है, और उस जंग में जिन अपनों को खो दिया गया था, उन्हें वापस लाया जा सकता है।
वे क्वांटम थियरी को चाक-चौबंद करके अतीत में जाकर विभिन्न परिस्थियों से गुजरकर मणियों को प्राप्त करनें में सफल हो जाते है । क्या अब थैनोस की बुराइयों का अंत करनें में सभी सुपरहीरोज सफल हो जाते है ? क्या अवेंजर्स खोये हुए अपनों को वापस लानें में सफल होते है ? यह सभी दिलचस्प टर्न्स और ट्विस्ट को जानने के लिए आपको अवेंजर्स देखनी होगी।
फिल्म का डायरेक्शन
इस फिल्म का डायरेक्शन रूसो ब्रदर्स ने किया है| कैप्टन अमेरिका द विंटर सोल्जर, कैप्टन अमेरिका सिविल वॉर, ऐवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर से एंडगेम तक रूसो ब्रदर्स ने हर फिल्म में खुद को साबित किया है। हालांकि, ऐवेंजर्स एंडगेम उनकी अभी तक की सबसे बड़ी फिल्म है।
ये भी पढ़े: ‘सूर्यवंशी’ का First Look हुआ रिलीज, आप भी देखे अक्षय कुमार हैं इस फिल्म में
कहानी में मजबूत कड़ी
फिल्म की अवधी तीन घंटे एक मिनट है, लेकिन आप एक मिनट के लिए भी अपनी कुर्सी से नहीं उठेंगे, क्योंकि इस फिल्म के क्लाइमैक्स का सीक्वेंस आपको हिलनें नहीं देंगे। टोनी स्टार्क का स्पेस में भटकना बेहतरीन ढंग से फिल्माया गया है। इसके अतिरिक्त फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी लाजवाब है।
एक्टिंग
ऐवेंजर्स एंडगेम के सभी किरदारों ने अपनी एक्टिंग का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रॉबर्ट डाउनी जूनियर 2008 से ही फैन्स को अपना दीवाना बना रहे हैं। टोनी स्टार्क का किरदार हमेशा याद किया जाएगा। वहीं, इस फिल्म में कैप्टन अमेरिका को सबसे बेहतरीन सीन्स मिले हैं। स्कार्लेट जोहान्सन (ब्लैक विडो) सभी ऐवेंजर्स को जोड़े रखती हैं।
फिल्म बिल्कुल भी मिस न करें
ऐवेंजर्स एंडगेम एक ही समय में आपको हंसाएगी और इमोशनल भी करेगी, साथ ही आपकी पुरानी यादों को ताजा करेगी| यदि आपने भी पिछले 11 वर्षो में आयरन मैन, कैप्टन अमेरिका, थॉर, हल्क, ब्लैक विडो और हॉकआई को बढ़ते हुए देखा है, तो यह फिल्म बिल्कुल भी मिस न करें।
ये भी पढ़े:अक्षय कुमार की सूर्यवंशी में उनके Opposite लीड रोल में होंगी Katrina Kaif