CA फाइनल के एग्जाम की डेट बदलने की क्या रही वजह – आप भी जानिए

आईसीएआई अर्थात इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंसी ऑफ इंडिया ने चार्टर्ड के फाइनल एग्जाम डेट को स्थगित कर 4 जून कर दिया है| इससे पहले फाइनल एग्जाम की डेट 2 जून निर्धारित की गयी थी|  आईसीएआई नें डेट स्थगित करनें का कारण स्पष्ट करते हुए बताया, कि 2 जून को यूपीएससी की परीक्षा है, जिससे सभी परीक्षा केंद्र व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण परीक्षा स्थगित हुई | इस सम्बन्ध में आईसीएआई की ओर से 15 मई, 2019 को एक आधिकारिक सूचना भी जारी की गई है ।

Advertisement

ये भी पढ़े: UPSC Civil Services Free Coaching: यूपीएससी की मुफ्त कोचिंग करनी हो तो कर दे आप भी आवेदन शुरू – ये है हेल्पलाइन नंबर

इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंसी ऑफ इंडिया ने ग्रुप II के पेपर को 4 जून के स्थान पर 13 जून को भी स्थगित करने का कारण बताया है। आईसीएआई की ओर से कहा गया है, कि पहले ग्रुप I के फाइनल एग्जाम को पूरा करना था। उसके बाद ही ग्रुप II का पेपर शुरू हो पाएगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, ‘आईसीएआई के फाउंडेशन एग्जाम और इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रटरीज ऑफ इंडिया के 9 जून, 2019 को निर्धारित फाउंडेशन एग्जाम के लिए आम छात्रों की सुविधा को देखते हुए 9 जून, 2019 के पेपर को 13 जून, 2019 को स्थगित कर दिया गया।’

फाइनल कोर्स की परीक्षा का आयोजन 27,29 और 31 जून, 2019 को किया जायेगा तथा ग्रुप II की परीक्षा का आयोजन  4,7,9 और 11 जून, 2019 को किया जायेगा । फाइनल एग्जाम 27, 29, 31 मई, 2019 और 2 जून, 2019 को होगा। ग्रुप II का फाइनल एग्जाम 4, 7, 9 और 11 जून, 2019 को होगा। परीक्षाओं का आयोजन देश भर के 139 परीक्षा केंद्रों के साथ-साथ पांच विदेशी केंद्रों पर भी किया जायेगा ।

ये भी पढ़े: UPSC में अपना Attempt अब आप ऐसे बचा पाएंगे

Advertisement