लोक सभा चुनाव 2019: ममता के समर्थन में उमर अब्दुल्ला ने किया ट्वीट, जानें क्या कहा

0
294

लोकसभा चुनाव 2019 में पश्चिम बंगाल में अमितशाह के दौरे पर भड़की हिंसा के कारण चुनाव आयोग के चुनाव प्रचार रोकने के फैसले पर ममता बनर्जी ने विरोध किया था | वहीं ममता का समर्थन उमर अब्दुला ने भी किया है| जम्मू – कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि,पश्चिम बंगाल में मतदाताओं के ‘ध्रुवीकरण’ का भाजपा का प्रयास विफल होगा, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस राज्य में लोकसभा चुनावों में जबर्दस्त जीत हासिल करेगी |

Advertisement

इसे भी पढ़े: BJP उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर का बड़ा बयान, कहा – नाथूराम गोडसे देश भक्त थे

इसी के साथ उमर अब्दुल्ला ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘टैग’ करते हुए ट्वीट में कहा, ‘भाजपा पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग के साथ साठगांठ कर सकती है, वे मतदाताओं को बांटने और उनका ध्रुवीकरण करने के उद्देश्य से प्रचार अभियान में कटौती कर सकते हैं, वे आचार संहिता उल्लंघनों को नजरअंदाज कर सकते हैं, इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि 23 (मई) तारीख को दीदी (ममता बनर्जी) पश्चिम बंगाल में जबर्दस्त जीत हासिल करेंगी’|

अभी आखिरी चरण के लिए मतदान होना है इइसमें 8 राज्यों की 59 संसदीय सीटों पर मतदान होगा | जैसे – मध्य प्रदेश की देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा, उत्तर प्रदेश की महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सालेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, बिहार की नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट, जहानाबाद, झारखंड की राजमहल, दुमका, गोड्डा और पश्चिम बंगाल की मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर आदि सीटों के लिए मतदान होना होना है |

इसे भी पढ़े: ममता बनर्जी का PM मोदी पर वार-पलट-वॉर, कहा – आपको शर्म नहीं आती ?

Advertisement