मुंबई में बड़ा हुआ हादसा: 4 मंजिला इमारत गिरी, लगभग 50 से भी ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका

मुंबई में बारिश की वजह एक बिल्डिंग गिर गई जिसमें काफी लोगों के दबने की खबर सामने आई है| बता दें, कि डोंगरी इलाके में स्थित एक 4 मंजिल इमारत गिर गई है, मिली जानकारी के मुताबिक टंडेल स्ट्रीट स्थित ‘केसरबाई’ नाम की इमारत करीब 11:40 बजे ढह गई| लगातार हो रही बारिश की वजह से यह बड़ा हादसा हुआ| यहां पर मलबे में कम से कम 50 से भी अधिक लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है| अभी तक एक बच्चे सहित पांच लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है| इसके बाद उन्हें इलाज के लिए जेजे अस्पताल पहुंचाया गया है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: यूपी में बारिश, आंधी और तूफान से और बिजली गिरने से हुई 15 लोगों की मौत साथ ही कई इमारतें भी गिरीं

जैसे ही हादसे की खबर सामने आई तो तुरंत ही घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और एनडीआरएफ की 3 टीमें पहुंच गई हैं| यह तंग गली होने के कारण  रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्क्त हो रही है| इस तरह के हालातों को देखते हुए यहां के स्थानीय लोग भी मदद करने लगे हैं | लोगों ने ह्यूमन चेन बना ली है और उसी से मलबा हटाने में लगे हुए हैं |

वहीं बताया जा रहा है, कि ये इमारत लगभग  80-100 साल पुरानी है| इससे इस इमारत को लेकर बीएमसी ने चेतावनी भी दी थी, लेकिन उनकी चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ|

एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, जब बिल्डिंग गिरी, तो इसमें 40 लोग मौजूद थे| एक बच्चे को अभी-अभी मलबे से जिंदा निकाला गया है, बाकी लोगों को मलबे से निकालने की कोशिश की जा रही है |

इसे भी पढ़े: मुंबई में भारी बारिश से ट्रेनों का हुआ बुरा हाल, रात भर रेंग कर चली सिर्फ 13 किमी

Advertisement