CWC 2019: सबसे ज्यादा रन बनाकर रोहित शर्मा बने ‘गोल्डन बैट’ के हकदार

0
789

आईसीसी वर्ल्ड कप का समापन हो चुका हैं जिसमें टीम इंडिया का सफर केवल सेमीफाइनल तक ही रह गया था। दो दिन तक चलने वाले इस सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने अच्छा प्रदर्शन देते हुए भारत को 18 रनों से हार का सामना करा दिया। इस तरह भारत का लॉर्डस में वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम करने का सपना टूट गया, लेकिन वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के उप्कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाकर ‘गोल्डन बैट’ के हकदार बन गए है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: बाउंड्री काउंटिंग जैसे नियम पर भड़के क्रिकेट दिग्गज, गौतम गंभीर और युवराज के आये ऐसे रिएक्शन

वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने 9 मैचों में 648 रन अपने नाम किये। इसके बाद रविवार 14 जुलाई को लॉर्डस में हुए फाइनल में कीवी कप्तान ने 53 गेंदों पर 30 रन बनाते हुए कुल  578 बनाये| भारतीय खिलाड़ियों में तीन अन्य बल्लेबाजो को भी यह मौका मिल सकता था लेकिन इसके लिए उन्हें रोहित को पीछे करना था| जो रूट ने 30 गेंदों पर 7, जेसन रॉय ने 20 गेंदों पर 17 और जॉनी बेयरेस्टो ने 55 गेंदों पर 36 रन ही पाए थे| जो रूट और केन विलियमसन को क्रमश 99 और 100 रन बनाने थे, इसके बाद ही वे रोहित शर्मा से आगे निकल सकते थे|

ऑस्ट्रेलियन ओपनर डेविड वॉर्नर 647, बांग्लादेश के ऑल राउंडर शाकिब अल हसन 606 रन बनाकर क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे। इसके बाद विलियमसन, जो रूट, जॉनी बेयरेस्टो और एरोन फिंच 507 का नाम आता है। 

इसे भी पढ़े: ICC World Cup: अगला ICC वर्ल्ड कप कब होगा और कहाँ खेला जायेगा जानिए पूरी जानकारी यहाँ

Advertisement