दिल्ली की सबसे पुरानी लोकसभा सीट चांदनी चौक है, इसके अंतर्गत दस विधानसभा है | यहां पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक है | इस सीट पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने वैश्य समुदाय के प्रत्याशी को टिकट दिया है | यहाँ पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है |
यहाँ से बीजेपी ने डॉ. हर्षवर्धन को टिकट दिया है इन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के आशुतोष को हरा कर सीट पर कब्ज़ा किया था | नरेंद्र मोदी की सरकार में डॉ. हर्षवर्धन केंद्रीय मंत्री बनाया गया था | इनकी छवि अच्छी है जिस कारण मुस्लिम वोटों को भी अपनी तरफ ला सकते है | पिछले चुनाव में उन्होंने यह करके भी दिखाया था |
ये भी पढ़ें: वाराणसी से रामराज्य परिषद के उम्मीदवार का पर्चा हुआ खारिज
चांदनी चौक लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने जय प्रकाश अग्रवाल को मैदान में उतारा है यह इस सीट पर तीन बार सांसद रह चुके हैं | जय प्रकाश नारायण का जन्म यही पर हुआ है इसलिए वह यहाँ की समस्याओं को अच्छी तरह से समझते है | इनकी मुस्लिम वोट बैंक पर भी अच्छी पकड़ है लेकिन इनके लिए यह समस्या है कि वह कांग्रेस को न पसंद करने वाले वोटरों को अपने पक्ष में कैसे लाये | मुस्लिम बहुल इलाकों और स्लम एरिया में वोटर्स ने कांग्रेस से दूरी बना रखी है जिससे कांग्रेस को बहुत ही नुकसान का सामना करना पड़ा है |
चांदनी चौक सीट पर आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है इसने यहाँ से पंकज गुप्ता को टिकट दिया है | पार्टी ने इसकी घोषणा 6 महीने पहले ही कर चुकी थी | पंकज गुप्ता इस लोकसभा सीट के सभी क्षेत्र में जा चुके है | इस लोकसभा सीट में सभी दस विधान सभा सीट पर आम आदमी पार्टी का ही कब्ज़ा है | इसका फायदा पंकज गुप्ता को अवश्य मिल सकता है | फिर भी इस सीट पर किसकी जीत होगी यह भविष्य के गर्त में है |
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार के वोट ना डालने पर हुए ट्रोल, देखिये क्या कह रहे लोग