आडवाणी को टिकट ना देने के बाद अब मुरली मनोहर जोशी का भी टिकट कटा

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी हैं, जिसमें 40 दिग्गजों के नाम शामिल किये गये हैं, वहीं बीजेपी पार्टी ने लालकृष्ण आडवाणी को टिकट ना देने के बाद अब कानपुर से भाजपा सांसद रहे डा. मुरली मनोहर जोशी का टिकट भी काट दिया है। इस बात का खुलासा स्वयं मुरली मनोहर जोशी ने कानपुर के मतदाताओं के नाम पत्र जारी कर किया है, उन्होंने पत्र में कहा कि भाजपा के संगठन महामंत्री ने उनसे कहा कि, उन्हें कानपुर ही नहीं कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ना चाहिए।

Advertisement

यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: चुनाव आयोग रख रहा है पूरा फोकस फेसबुक-व्हाट्सएप पर

वहीं 25 मार्च को स्वयं डा.जोशी ने कानपुर के मतदाताओं के नाम पत्र जारी कर चुनाव ना लड़ने की जानकारी दी। बता दें कि जारी किये गये इस पत्र में जोशी ने हस्ताक्षर नहीं किये है| उनके बिना हस्ताक्षर वाले इस पत्र की सत्यता की पुष्टि खुद उनके निजी सचिव ललित अधिकारी ने की है। यह पत्र सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस पत्र में डॉ. जोशी ने कहा है, कि सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) रामलाल की तरफ से बताया गया, कि उन्हें कानपुर ही नहीं, कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ना चाहिए।

बता दें कि पिछले चुनाव में कानपुर नगर संसदीय क्षेत्र से डॉ. जोशी ने 2.22 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी, उन्होंने 4.74 लाख वोट प्राप्त किये थे, वहीं कांग्रेस के श्रीप्रकाश जायसवाल 2.51 लाख वोट प्राप्त हुए थे।

अब चुनाव नहीं लड़ने की औपचारिक सूचना के बाद डॉ. जोशी ने अपने वोटरों के लिए पत्र जारी किया। इसके बाद निजी सचिव ललित अधिकारी ने बातचीत में बताया, कि पत्र सांसद ने ही जारी किया है। इसी के साथ बताया कि संगठन के निर्णय के तहत डॉ. जोशी चुनाव नहीं लड़ेंगे। 

यह भी पढ़े:लोकसभा चुनाव : भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, अडवाणी, जोशी, वरुण, मेनिका गाँधी जैसे दिग्गज नामों को नहीं मिली जगह

Advertisement