बालाकोट हमले के बाद भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मिग-21 बाइसन से मार गिराने वाले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन ने मिग 21 विमान फिर से उड़ाना शुरू कर दिया है| अभिनंदन ने लगभग छह महीने बाद फिर से लड़ाकू विमान उड़ाया है।
ये भी पढ़े: पाक पीएम इमरान खान ने मोदी सरकार को लेकर किया था ट्वीट, जावेद अख़्तर ने दिया यह जवाब
दरअसल, 27 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई द्वंद्व के दौरान उनका विमान गिरा दिया गया था और विमान में से निकलने के दौरान वह चोटिल हो गए थे। सेना के शीर्ष अधिकारी ने बताया, अभिनान्दन ने विमान उड़ाना शुरू कर दिया है। फिलहाल वर्द्धमान राजस्थान में भारतीय वायुसेना के एक अड्डे पर सेवा दे रहे हैं।
अभिनंदन को पाकिस्तानी एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराने के लिए वीर चक्र से सम्मानित किया गया है। वायुसेना के बेंगलुरु स्थित इंस्टि्टयूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन ने लगभग तीन हफ्ते पहले अभिनंदन की अच्छी तरह से मेडिकल जांच की थी, जिसके बाद उन्हें विमान उड़ान की इजाजत दे दी गई है।
ये भी पढ़े: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कश्मीर मध्यस्थता को लेकर फिर की बात, जानिए क्या कहा