अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कश्मीर मध्यस्थता को लेकर फिर की बात, जानिए क्या कहा

मोदी सरकार द्वारा जम्म्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म हो जाने के बाद अभी भी वहां का मौहाल शांत नहीं हो पाया है| वहीं एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता को लेकर बात कही है। हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि, यह भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा है और दोनों को मिलकर इसे सुलझाना चाहिए।’ इसी के साथ कहा कि, मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा, कि इस मामले में मध्यस्थता या जो भी हो सकता है वो करूं|”

Advertisement

इसे भी पढ़े: आर्टिकल 370: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी के बाद इमरान से की बातचीत, जानिए क्या कहा

ट्रंप ने कहा, ‘यहां 2 देशों के बीच जबरदस्त समस्याएं हैं। मैं अपनी ओर से अच्छा करने की कोशिश करूँगा कि मैं मध्यस्थता कर सकूँ या कुछ कर सकूँ। दोनों देशों के बीच साथ महान संबंध हैं लेकिन वे इस समय बिल्कुल दोस्त नहीं हैं।’

जी-7 समिट में पीएम मोदी से की बातचीत

इससे पहले मंगलवार 20 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने  कहा कि, वह इस सप्ताह के अंत में फ्रांस में जी-7 शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति पर चर्चा करेंगे।” ट्रम्प ने ओवल कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘ मैं प्रधानमंत्री मोदी के साथ रहूंगा। मैं फ्रांस में इस हफ्ते उनके साथ रहूंगा। मुझे लगता है, हम (भारत और पाकिस्तान के बीच) तनाव की स्थिति को सुलझाने में मदद कर रहे हैं।’

ट्रंप ने  PM मोदी-इमरान से की बातचीत 

वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने इससे पहले भारत-पाकिस्तान के तनाव को कम करने के लिए फोन पर प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से बातचीत की थी।  इसके बाद ट्रंप ने कहा, ‘ सच कहूँ तो, यह एक बहुत ही विस्फोटक स्थिति है। मैंने कल प्रधान मंत्री मोदी और पीएम इमरान खान से भी बात की थी।वे दोनों मेरे दोस्त हैं। वे महान लोग हैं। वे अपने देश से प्यार करते हैं।’

इसे भी पढ़े: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बयान पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया यह जवाब

Advertisement