Air India Server Down: एयर इंडिया का सर्वर हुआ डाउन, दुनियाभर में हवाई अड्डों पर हजारों यात्री फंसे

Air India server down: इंडियन एयरलाइंस एयर इंडिया का सर्वर डाउन होने हो जाने के कारण हजारों यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है| बता दें, कि एयर इण्डिया का सर्वर डाउन हो जाने से कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स प्रभावित हो गई है, जिसकी वजह से दुनियाभर में हजारों यात्री हवाई अड्डों में फंसे रहें| हालांकि, अब जाकर सर्वर ठीक हो गया है और वहीं यात्रियों का चेक इन भी शुरू कर दिया गया है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: आखिर क्यों कर रही मारुति सुजुकी डीजल कारों का प्रॉडक्शन बंद, समझिये इन 10 बड़ी बातों से

इस प्रकरण को लेकर एयर इंडिया के सीएमडी अश्वनी लोहानी ने कहा,  कि “एयर इंडिया की यात्री सेवा प्रणाली, जिसे SITA द्वारा चलाया जाता हैm रखरखाव के लिए आज 3:30 से 4:30 तक रखा गया था, परन्तु यह सुबह 8:45 बजे तक डाउन रही, जो अब ठीक किया गया है। इसी के साथ कहा, कि व्यवस्था को बहाल कर दिया गया है, और दिन के दौरान हम फ्लाइट्स की देरी को देखेंगे।

इससे पहले एयरलाइन के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा था, कि एसआईटीए सर्वर डाउन है। इसके कारण विमान सेवाएं प्रभावित हुईं हैं। हमारी तकनीकी टीम काम करने में तजी से लगी हैं, और जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाएगी।  

इसे भी पढ़े: Maruti Suzuki ने किया साल 2020 से डीज़ल कार ना बनाने का ऐलान

Advertisement