ऐसी स्किल्स जो इस साल 2019 में दिला सकती है आपको ज़बरदस्त जॉब ऑफर

वैसे तो अच्छा पैसा कमाने की हर किसी की ख्वाहिश होती हैं, और इसके लिए हर कोई प्रयास भी करता हैं| बता दें, कि हर साल ऐसा होता है कि जॉब और उसके लिए जरूरी स्किल में बदलाव होता रहता है। वहीं कुछ लोग अपने आपको इस बदलती हुई स्किल की जरूरत में ढाल लेता है और कोई नहीं| जो बदलती हुई स्थिति के मुताबिक स्वयं को नहीं ढाल पाते हैं, तो वो लोग काफी पीछे रह जाते हैं।  तो आप भी जान लीजिये ऐसी स्किल्स के बारे में जो इस साल 2019 में आपको जबरदस्त जॉब ऑफर दिला सकती हैं|

Advertisement

इसे भी पढ़े: जानिए कुछ ऐसी जॉब जिन्हें रोबॉट्स हमसे छीन नहीं पाएंगे

डेटा हैंडल करना सीखें

​ वर्तमान समय में अधिक से अधिक बिजनस डिजिटल होता ही जा रहा है, इसलिए अच्छी जॉब और अच्छा पैसा कमाने के लिए आपको डेटा हैंडलिंग सीखना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप प्रोग्रामिंग के कुछ कोर्स और संबंधित स्किल सीखनें का पूरा प्रयास कर सकते हैं|

मशीन लर्निंग

जानाकरी देते हुए बता दें, कि हर कोई  कंपनी मशीन लर्निंग के जरिये ही डेटा से फायदा उठाती  है। मशीन लर्निंग स्किल में डेटा साइंस जैसे आर/पाइथन, डेटा मॉडलिंग और वैलिडेशन की तकनीक आदि शामिल हैं।

टेक

इसके अतिरिक्त बेहतरीन जॉब के लिए  व्यापारिक संगटनों को सिस्टम ऐनालिस्ट, ऐप्लिकेशन ऐनालिस्ट और टेक्निकल अडवाइजरों की आवश्यकता पड़ती है। उनको व्यापार से संबंधित समस्याओं का हल निकालना रहता है, ऐप्लिकेशन का टेस्ट करना होता है और आ रही समस्याओं को दूर करना रहता है। वे लोगों को नई टेक्नॉलजी अपनाने में भी मददगार साबित होते हैं।

ये जॉब आईटी विभाग का एक हिस्सा होता है और इसके लिए जरूरी स्किल में ऑपरेटिंग सिस्टम, लैंग्वेज और डेटाबेस जैसे यूएनआईएक्स, जावा, ऑरेकल आदि की जानकारी और अनुभव होना काफी जुरूरी रहता है,  क्योंकि इन सारी जानकारियों से हमारी अच्छी जॉब लगने की पूरी संभावना होती है|

ग्राहकों की कमजोरी पकड़ना

यदि आपको अपने जीवन में अधिक तरक्की करते हुए ऊंचाइयों तक पहुंचना है, तो इसके आपको अपनी बिक्री को बढ़ाने और दोबारा बिक्री के लिए कस्टमर सक्सेस मैनेजर की जरूरत पड़ती है। कह सकते हैं वे ग्रहाकों की सबसे मेन नब्ज पकड़ने का काम करते हैं। जैसे ग्राहकों को क्या पसंद है, किन चीजों का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं? इसके लिए सोशल स्किल, कम्यूनिकेशन स्किल और खास प्रॉडक्टों की जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है।

इसे भी पढ़े: जेट एयरवेज के कर्मचारियों को अब मिल रहे ट्विटर के माध्यम से जॉब ऑफर

Advertisement