आज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने आने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के लिए रविवार को अपने दो और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। आप नीचे इन नामों को देख सकते हैं, जिसमे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का नाम भी शामिल है।
यह भी पढ़े:योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर बोले अखिलेश यादव – मुख्यमंत्री जी, हम समझ नहीं सके! इसका मतलब बता दीजिए
समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी उम्मीदवारों की आज की नई सूची में सिर्फ दो नाम शामिल हैं। इसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रह चुके आजम खान का नाम है। मुलायम सिंह यादव के मैनपुरी से चुनाव लड़ने का ऐलान पार्टी पहले ही कर चुकी है। अखिलेश की सीट को लेकर इस बार शुरू से ही सियासी गलियारों में अलग-अलग अटकलें थीं।
ये भी पढ़े:गाजियाबाद की सीट बाहरी नेताओं को क्यों है सबसे ज्यादा पसंद
स्टार प्रचारकों की सूची की की बात करें तो इसमें अखिलेश यादव, डिंपल यादव, आजम खान, जया बच्चन और राम गोपाल यादव समेत करीब चालीस स्टार प्रचारक के नाम में कई बड़े नेता शामिल हैं, लेकिन मुलायम सिंह यादव का नाम लिस्ट में नहीं है।
ये भी पढ़ें: अपर्णा यादव का सम्भल से कटा टिकट , समाजवादी पार्टी ने जारी की एक और लिस्ट