अक्षय कुमार ने अपनी नागरिकता को लेकर पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा – मेरी नागरिकता और को लेकर बेवजह

0
241

लोकसभा चुनाव 2019 में अक्षय कुमार ने मतदान नहीं किया है जिसको लेकर हर कोई टिप्पणी करने में लगा हुआ था और इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर भी आय दिन सवाल पर सवाल उठाये जा रहे थे | इसके बाद वोट न डालने पर अक्षय कुमार से भी सवाल किये गए लेकिन अभी तक अक्षय ने एक भी जवाब नहीं दिए थे | वहीं अब इतने सवालों के बाद आखिरकार अक्षय कुमार ने अपनी नागरिकता को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) को बताया है कि उनके पास कैनेडियन पासपोर्ट है और वे पिछले सात साल से कनाडा नहीं गए हैं  |

Advertisement

इसे भी पढ़े: अक्षय कुमार से वोट नहीं डालने पर पूछे गए सवाल का, अजीब हैरान कर देने वाला जवाब दिया – WatchVideo

अक्षय कुमार ने एएनआई न्यूज एजेंसी से कहा है, ‘मेरी नागरिकता और को लेकर बेवजह कि दिलचस्पी और नकारात्मकता को मैं समझ ही नहीं पा रहा हूं | मैंने कभी इस बात से न तो इनकार किया और न ही छिपाया कि मेरे कैनेडियन पासपोर्ट है लेकिन यह भी सच है कि पिछले सात साल से मैं कनाडा नहीं गया हूं. मैं भारत में काम करता हूं, और अपने सारे टैक्स यहीं देता हूं’ |

इसी के साथ कहा, ‘इन वर्षों में, मुझे किसी को भारत के प्रति अपने प्यार को सिद्ध करने की जरूरत नहीं पड़ी | मुझे इस बात का दुख है कि मेरी नागरिकता पर बेवजह में विवाद पैदा किया जा रहा है | यह पूरी तरह से निजी मामला है | कानूनी मामला है | गैर-राजनैतिक है और इससे किसी के ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है’ |   

इसे भी पढ़े: अक्षय कुमार के वोट ना डालने पर हुए ट्रोल, देखिये क्या कह रहे लोग

Advertisement