मृतक कर्मचारी के आश्रितों के हित में ऐतिहासिक पहल, हाईकोर्ट ने कहा – मृतक आश्रितों को नौकरी की बजाय दे पैकेज

0
311

आज 24 जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मृतक कर्मचारी के आश्रितों के हित में ऐतिहासिक पहल की है। बता दें, कि कोर्ट ने सरकारी सेवा में समान अवसर व सामाजिक न्याय में सामंजस्य स्थापित करने के लिए राज्य सरकार को मृतक आश्रितों को यह बड़ी राहत प्रदान की है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पीएम मोदी को जारी किया नोटिस, 21 अगस्त तक माँगा जवाब

कोर्ट ने कहा है कि, मृतक आश्रितों की बड़ी संख्या और पदों की कमी को देखते हुए सरकार ऐसा तरीका अपनाए, जिससे खुली प्रतियोगिता से योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्त हो और आश्रितों को भी सामाजिक न्याय मिल सके।

कोर्ट ने सुझाव देते हुए कहा है कि, सरकार आश्रित परिवार को दिवंगत कर्मचारी के निधन से अचानक आई आपत्ति से उबरने के लिए सरकार ऐसा कानून बनाए, जिससे नौकरी के दौरान मरने वाले कर्मचारी के आश्रितों को नौकरी की जगह तीन या पांच साल या जब तक वह कर्मचारी नौकरी करता, तब तक का वेतन दिया जाए, न कि उसके आश्रित को नौकरी।

ऐसा करने से खुली प्रतियोगिता से नियुक्ति के अवसर बढ़ेंगे और आश्रित को भी सहायता मिल सकेगी। इसी के साथ कोर्ट ने प्रदेश के सभी विभागों के लिए आश्रितों को सामाजिक न्याय के कानून बनाने के लिए आदेश की प्रति प्रदेश शासन के मुख्य सचिव को भेजने के लिए भी कहा है|

इसे भी पढ़े: विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश ने शक्ति परीक्षण के लिए शाम छह बजे तक की डेड लाइन की जारी

Advertisement