कई दशक पहले ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’ (CDS) के लिए प्रस्ताव जारी किया गया था, जिसे अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में हकीकत में बदलने की तैयारी की जा रही है| वहीं अब इसमें सबसे पहला नाम आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत का दर्ज किया जा सकता है, जो देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ हो सकते हैं| रावत का यह कार्यकाल 31 दिसंबर को पूरा हो जाएगा|
इसे भी पढ़े: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने की बड़ी घोषणा, प्लास्टिक मुक्त होगा भारत
इस पद को हासिल करने के लिए CDS के पास सैन्य सेवा का अनुभव और उपलब्धियां होना बहुत ही जरूरी होता है, क्योंकि यह तीनों सेना का प्रमुख होगा और इसे देश की सेनाओं को वर्तमान चुनौतियों के अनुरूप तैयार रखना और भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए रूपरेखा तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएंगी। इस पद की जिम्मेदारी थल सेना, नौसेना या वायु सेना के प्रमुख को ही उपलब्ध कराई जाती हैं|
कल गुरूवार 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस 73वें स्वतंत्रता दिवस पर घोषणा किया कि, तीनों सेना के प्रमुखों से ऊपर एक चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के पद का सृजन किया जाएगा। इस घोषणा के बाद से ही अब सभी लोगों की नज़रे आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत पर टिकी ही हुई हैं।
इसे भी पढ़े: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि