आजम खा़न की अभद्र टिप्पणी पर, सांसद रमा देवी ने कहा – अब माफी से बात नहीं बनेगी

0
340

भारतीय जनता पार्टी की सांसद रमा देवी ने आजम खा़न की अभद्र टिप्पणी पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘जब उन्होंने (आजम खान) ने वह बयान दिया, तब मैं आसन पर बैठी थी| वह ऐसी जगह हैं, जहां सबको बराबर और समभाव से देखा जाता है| मैंने उस आसन का सम्मान किया आजम खान दूसरी तरफ देखकर बोल रहे थे, मैंने उन्हें आसन की तरफ मुखातिब होकर अपनी बात रखने को कहा, लेकिन इसके बाद उन्होंने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया उसको मैं दोहराना नहीं चाहती हूं|’

Advertisement

इसे भी पढ़े: आजम खान की आपत्तिजनक टिप्पणी पर निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी ने की कार्रवाई की मांग

रमा देवी ने कहा कि, आजम खान जैसे व्यक्ति का लोकसभा में बैठना शर्म की बात है, उन्हें यहां भेजने वाले भी शर्मसार हैं| इसी के साथ कहा, ‘अगर आजम खान ने अपने अभद्र बयान के लिए उसी दिन माफी मांग ली होती तो मैं माफ कर देती, लेकिन अब उन्हें सदन में देखना नहीं चाहती हूं| मैं अध्यक्ष से कहूंगी कि आजम खान ने सिर्फ रमा देवी को ही शर्मसार नहीं किया है, बल्कि देशभर की महिलाओं का सिर झुक गया है|

मैं चाहती हूं कि आजम खान को ऐसी कड़ी से कड़ी सजा मिले जो हमेशा उन्हें याद रहे और आने वाली पीढ़ियां भी इसको याद रखें  माफी से बात नहीं बनेगी|’ उन्होंने कहा, मैं जिस संघर्ष से यहां तक पहुंची हूं, वह आजम खान और अखिलेश यादव जैसे लोगों को समझ में नहीं आएगा|  

इसे भी पढ़े: Karnataka :बीएस येदियुरप्पा ने पेश किया सरकार बनाने का दावा , आज शाम 6 बजे लेंगे पद और गोपनीयता की शपथ

Advertisement